Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Google इस साल लांच करेगी नया पिक्सल फोन, iPhone 7 और iPhone 7 Plus को देगी चुनौती

Google इस साल लांच करेगी नया पिक्सल फोन, iPhone 7 और iPhone 7 Plus को देगी चुनौती

गूगल इस साल एक नया पिक्सल स्मार्टफोन जारी करेगी। यह डिवाइस इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ एपल के आईफोन 7 और 7 प्लस को सीधी चुनौती देगा।

Manish Mishra
Updated : March 04, 2017 16:58 IST
Google इस साल लांच करेगी नया पिक्सल फोन, iPhone 7 और iPhone 7 Plus को देगी चुनौती
Google इस साल लांच करेगी नया पिक्सल फोन, iPhone 7 और iPhone 7 Plus को देगी चुनौती

न्यूयार्क। अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज Google इस साल एक नया पिक्सल स्मार्टफोन जारी करेगी। यह डिवाइस इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ एपल के आईफोन 7 और 7 प्लस को सीधी चुनौती देगा।

यह भी पढ़ें :Xiaomi ने लॉन्च किया एक और नई टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन Mi 5c, जानिए क्या फीचर्स और कीमत

टेकक्रंच डॉट कॉम ने Google के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर) रिक ओस्टरलो के हवाले से बताया

यह डिवाइस अपने अगले चरण में भी एक प्रीमियम डिवाइस होगा और कंपनी का इसका कम मूल्य वाला संस्करण उतारने का कोई इरादा नहीं है।

तस्‍वीरों में देखिए कोडक का यह शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

kodak-3IndiaTV Paisa

kodak-6IndiaTV Paisa

kodak-2IndiaTV Paisa

kodak-5IndiaTV Paisa

kodak-1IndiaTV Paisa

kodak-4IndiaTV Paisa

kodak-7IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें :मेजू लेकर आई चार्जिंग की नई तकनीक, मात्र 20 मिनट में फुल चार्ज होगी 3,000 mAh की बैटरी

  • पिछले साल लांच किया गया पिक्सल पहला स्मार्टफोन जो गूगल के इंटेलीजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर के साथ आता है।
  • इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4 जीबी रैम से लैस है। यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • इसमें पिक्सल इमप्रिंट नाम का फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिवाइस के पीछे लगा है ताकि सभी एप, टेक्स्ट और ईमेल तक तेज पहुंच हासिल हो।

पिक्‍सल स्‍मार्टफोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पिक्‍सल में 5 इंच का डिस्प्ले और 1,920×1,080 का रेजोल्यूशन है वहीं Pixel XL में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2,560×1,440 का रेजोल्यूशन होगा। दोनों में AMOLED स्‍क्रीन हैं।
  • कैमरा: दोनों फोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • रैम: दोनों फोन में 4GB की रैम और 32GB/128GB का स्टोरेज ऑप्शन है।
  • प्रोसेसर:दोनों का प्रोसेसर भी सेम ही है। दोनों में Qualcomm Snapdragon 821 लगा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement