Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब चार महीने तक यूजर्स मुफ्त चला सकेंगे गूगल प्ले म्यूजिक, पहले सिर्फ तीन महीनों के लिए उपलब्‍ध थी फ्री सर्विस

अब चार महीने तक यूजर्स मुफ्त चला सकेंगे गूगल प्ले म्यूजिक, पहले सिर्फ तीन महीनों के लिए उपलब्‍ध थी फ्री सर्विस

नए सब्‍सक्राइबर्स गूगल प्‍ले स्‍टोर पर साइन अप करने के बाद गूगल प्ले म्यूजिक का फ्री सर्विस चार महीने तक प्राप्‍त कर सकते हैं।

Manish Mishra
Published : May 29, 2017 15:12 IST
अब चार महीने तक यूजर्स मुफ्त चला सकेंगे गूगल प्ले म्यूजिक, पहले सिर्फ तीन महीनों के लिए उपलब्‍ध थी फ्री सर्विस
अब चार महीने तक यूजर्स मुफ्त चला सकेंगे गूगल प्ले म्यूजिक, पहले सिर्फ तीन महीनों के लिए उपलब्‍ध थी फ्री सर्विस

नई दिल्‍ली। ऑनलाइन म्‍यूजिक ऐप्‍स के कंपटीशन में गूगल पीछे नहीं रहना चाहती। यही वजह है कि नए सब्‍सक्राइबर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपने गूगल प्‍ले म्‍यूजिक ऐप के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसके अंतर्गत नए सब्‍सक्राइबर्स गूगल प्‍ले स्‍टोर पर साइन अप करने के बाद गूगल प्‍ले म्‍यूजिक का फ्री सर्विस चार महीने तक प्राप्‍त कर सकते हैं। पहले इस ऐप की फ्री सव्रिस तीन महीने के लिए उपलब्‍ध थी। हालांकि, गूगल ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह ऑफर कब तक चलेगा। इस नजरिए से देखा जाए तो इस ऑफर का लाभ उठाने का यह बेहतरीन समय है। गूगल प्‍ले म्‍यूजिक के नए यूजर्स एक्‍स्‍ट्रा 645 रुपए की बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सैमसंग के नए गैलेक्‍सी J3 Pro की बिक्री Flipkart पर हुई शुरू, ये हैं इसके दमदार फीचर्स और कीमत

पहले मिलता था 90 दिनों का ट्रायल ऑफर

गूगल प्ले म्यूजिक में आम तौर पर नए सब्सक्राइबर्स को 90 दिन यानि तीन महीने का मुफ्त ट्रायल ऑफर मिलता है। तीन महीने समाप्त होने के बाद यूजर्स यदि इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होता है। वहीं अब कंपनी ने नए यूजर्स के लिए मुफ्त ट्रायल की सुविधा तीन महीने के बजाए 4 महीने तक कर दी है।

यह भी पढ़ें : Flipkart ने शुरू किया Summer Shopping Days, मिल रहा है 80 फीसदी तक का डिस्‍काउंट

50,000 से अधिक गाने हैं लाइब्रेरी में

गूगल प्ले म्यूजिक की लाइब्रेरी में 50,000 से अधिक गाने हैं। खास बात यह है कि यूजर्स इसका लाभ केवल मोबाइल पर ही नहीं बल्कि अपने कंप्‍यूटर पर कस्टम रेडियो स्टेशन को आसानी से सुन सकते हैं। जो यूजर्स मुफ्त ट्रायल का उपयोग कर रहे हैं उन्हें कंटेंट के साथ विज्ञापन को देखने को मिलेगा। लेकिन दूसरे सब्सक्राइबर्स को 9.99 डॉलर यानि 645 रुपए का भुगतान करना होता है। यहां आपको 35 मिलियन से अधिक गानें, ऑफलाइन म्‍यूजिक सुनने के लिए डाउनलोड की सुविधा और यूट्यूब रेड एक्सेस की भी सुविधा उपलब्ध है।

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में गूगल प्ले म्यूजिक सब्सक्रिप्शन को हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसमें सर्विस लॉन्च होने के 45 दिनों के भीतर यदि यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को केवल 89 रुपए का भुगतान करना होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement