Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा, पिक्‍सल एक्‍सएल की कीमतों में हुई भारी कटौती

गूगल ने दिया नए साल का बड़ा तोहफा, पिक्‍सल एक्‍सएल की कीमतों में हुई भारी कटौती

गूगल के पहली पीढ़ी के स्‍मार्टफोन पिक्‍सल एक्‍सएल के क्‍वाइट ब्‍लैक कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अमेजन पर मंगलवार को 36,000 रुपए की कटौती के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: January 02, 2018 13:11 IST
google pixel- India TV Paisa
google pixel

नई दिल्‍ली। गूगल के पहली पीढ़ी के स्‍मार्टफोन पिक्‍सल एक्‍सएल के क्‍वाइट ब्‍लैक कलर वेरिएंट को ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म अमेजन पर मंगलवार को 36,000 रुपए की कटौती के साथ बिक्री के लिए पेश किया गया है। इसे एक ऐसे डिवाइस के रूप में यहां रखा गया है जो शुद्धरूप से एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करता है। इस फोन की वास्‍तविक कीमत 76,000 रुपए थी जो कि अब केवल 39,999 रुपए में उपलब्‍ध है।

इसके अलावा नया पिक्‍सल 2एक्‍सएल की कीमत में भी बड़ी कटौती की गई है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर केवल 49,999 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके 64जीबी मॉडल की कीमत पहले 73,000 रुपए थी, जबकि इसके 128जीबी मॉडल की कीमत फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और पूरे देश में रिटेल स्‍टोर्स पर 82,000 रुपए थी।  

गूगल पिक्‍सल एक्‍सएल में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 821 क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसमें 4जीबी रैम है। यह फोन क्‍वाइट ब्‍लैक, वेरी सिल्‍वर और रियली ब्‍लू रंग में आता है। गूगल पिक्‍सल 2एक्‍सएल में क्‍यूएचडी प्‍लस के साथ 6.0 इंच का पी-ओएलईडी डिस्‍प्‍ले और 18:9 का आस्‍पेक्‍ट रेशियो है। इसका डिस्‍प्‍ले कॉर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 की सुरक्षा वाला होता है, जो पूरी तरह से स्‍क्रैचप्रूफ होता है।

यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्‍स के साथ आता है और इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 835 चिपसेट लगा होता है। पिक्‍सल 2एक्‍सएल में 12 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है और इसमें 3520एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement