Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. रिलायंस जियो नेटवर्क पर Google Pixel और Pixel XL स्‍मार्टफोन को जल्‍द मिलेगी वाई-फाई कॉलिंग सुविधा

रिलायंस जियो नेटवर्क पर Google Pixel और Pixel XL स्‍मार्टफोन को जल्‍द मिलेगी वाई-फाई कॉलिंग सुविधा

Google रिलायंस जियो के नेटवर्क पर वाईफाई कॉलिंग के लिए अपने दोनों स्‍मार्टफोन्‍स Pixel और Pixel XL में खास फीचर देने जा रहा है।

Manish Mishra
Published : April 13, 2017 13:36 IST
रिलायंस जियो नेटवर्क पर Google Pixel और Pixel XL स्‍मार्टफोन को जल्‍द मिलेगी वाई-फाई कॉलिंग सुविधा
रिलायंस जियो नेटवर्क पर Google Pixel और Pixel XL स्‍मार्टफोन को जल्‍द मिलेगी वाई-फाई कॉलिंग सुविधा

नई दिल्‍ली। Google ने पिछले साल दिसंबर में अपने स्‍मार्टफोन्‍स Pixel और Pixel XL को एंड्रायड नूगा 7.1.1 से अपडेट कर 4G VoLTE फीचर उपलब्‍ध कराया था ताकि ये रिलायंस जियो के नेटवर्क पर आसानी से कॉल कर सके। अब Google वाईफाई कॉलिंग के फीचर अपने इन दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में देने जा रहा है। अमेरिका सहित कुछ ही देशों में वाईफाई कॉलिंग फीचर उपलब्‍ध है और भारत में यह पहली बार उपलब्‍ध होगा।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

जानिए क्‍या है वाई-फाई कॉलिंग फीचर

वाई-फाई कॉलिंग VoLTE एचडी वॉयस कॉलिंग सुविधा जैसी ही है। हालांकि, इसमें कॉल करने के लिए मोबाइल डाटा का उपयोग करने के बजाय वाईफाई नेटवर्क का उपयोग किया जाता है। लेकिन, कॉल प्राप्‍त करने वाले के पास वाईफाई से कॉल करने वाले का नंबर जाता है। दूसरी तरफ, VoIP (voice over internet protocol) आधारित सेवाओं के मामले में कॉल करने वाले की आईडी कॉल रिसीव करने वाले को दिखती है। उदाहरण के तौर पर स्काइप आदि पर वाईफाई या मोबाइल डाटा का उपयोग कॉल करने पर कॉल रिसीव करने वाले को आपकी स्काइप आईडी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें :  HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

Google इंडिया ने टि्वटर पर दी ये जानकारी

Google इंडिया ने ट्विटर के माध्यम यह जानकारी दी है कि वह रिलायंस जियो नेटवर्क पर चल रहे Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा उपलब्‍ध कराएगी। यह सुविधा VoLTE सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी। हाल ही में Google ने Pixel के लिए एंड्राइड 7.1.2 नॉगट की फैक्ट्री इमेज पोस्ट की थी और जानकारी दी थी कि नए अपडेट के बाद इन दोनों डिवाइस में वाईफाई कॉलिंग फीचर की सुविधा उपलब्ध होगी। एंड्राइड 7.1.2 अपडेट में बग फिक्सिंग के बारे में भी उल्लेख किया गया है जहां एचडी वॉयस और वाईफाई कॉलिंग विकल्प गायब है। जबकि Google ने Pixel स्मार्टफोन के लिए वाईफाई कॉलिंग फीचर के आने की जानकारी को स्पष्ट किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement