Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज से शुरू हुई Google Pixel और Pixel XL की बिक्री, जानिए iPhone के मुकाबले कैसा है यह स्‍मार्टफोन

आज से शुरू हुई Google Pixel और Pixel XL की बिक्री, जानिए iPhone के मुकाबले कैसा है यह स्‍मार्टफोन

Google के Pixel और Pixel XL वास्‍तव में iPhone से मुकाबला करने लायक स्‍मार्टफोन्‍स हैं। Pixel की कीमत 57,000 रुपए जबकि Pixel XL 67,000 रुपए में बिक रहा है।

Manish Mishra
Published : October 25, 2016 14:25 IST
आज से शुरू हुई Google Pixel और Pixel XL की बिक्री, जानिए iPhone के मुकाबले कैसा है यह स्‍मार्टफोन
आज से शुरू हुई Google Pixel और Pixel XL की बिक्री, जानिए iPhone के मुकाबले कैसा है यह स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। गूगल के Pixel और Pixel XL वास्‍तव में iPhone से मुकाबला करने लायक स्‍मार्टफोन्‍स हैं। 5 इंच स्‍क्रीन साइज वाले Pixel की कीमत 57,000 रुपए है जबकि 5.5 इंच स्‍क्रीन वाला Pixel XL 67,000 रुपए में बिक रहा है। ये कीमतें 32GB वाले मॉडल की है। इन स्‍मार्टफोन्‍स के 128GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 66,000 और 76,000 रुपए है।

यह भी पढ़ें : गूगल का मैसेजिंग एप एलो नहीं है सुरक्षित, एडवर्ड स्‍नोडन ने दी यूज न करने की सलाह

तस्‍वीरों में देखिए हाल ही में लॉन्‍च हुआ कोडेक का यह शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

kodak-3IndiaTV Paisa

kodak-6IndiaTV Paisa

kodak-2IndiaTV Paisa

kodak-5IndiaTV Paisa

kodak-1IndiaTV Paisa

kodak-4IndiaTV Paisa

kodak-7IndiaTV Paisa

यहां से खरीद सकते हैं Google Pixel और Pixel XL

  • Google के Pixel स्‍मार्टफोन के वैरिएंट ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी उपलब्‍ध हैं।
  • इसे Flipkart के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
  • ऑफलाइन बिक्री के लिए यह रिलायंस डिजिटल और क्रोमा के अलावा देश के हजारों दूसरे स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : 2G इंटरनेट पर भी देख सकेंगे बिना रुकावट वीडियो, Google ने पेश किया Youtube Go एप

Pixel स्‍मार्टफोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Pixel में 5 इंच का डिस्प्ले और 1,920×1,080 का रेजोल्यूशन है वहीं Pixel XL में 5.5 इंच का डिस्प्ले और 2,560×1,440 का रेजोल्यूशन होगा। दोनों में AMOLED स्‍क्रीन हैं।
  • कैमरा: दोनों फोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • रैम: दोनों फोन में 4GB की रैम और 32GB/128GB का स्टोरेज ऑप्शन gS।
  • प्रोसेसर:दोनों का प्रोसेसर भी सेम ही है। दोनों में Qualcomm Snapdragon 821 लगा है।

इस नजरिए से अलग है Google Pixel

  • Android 7.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम वाले इस स्‍मार्टफोन में Google Assistant का भरपूर इस्‍तेमाल किया गया है।
  • इसके अलावा गूगल ने Google Drive पर हाई रेजोल्‍यूशन फोटो के लिए अनलिमिटेड स्‍टोरेज दिया जा रहा है।
  • Google Pixel और Pixel XL में Daydream की भी सुविधा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement