नई दिल्ली। यूं तो स्मार्टफोन पर कई वर्षों से एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन Google Pixel स्मार्टफोन पर यह अपनी तरह का अनूठा ऑफर है। अगर आप कुछ खास बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के जरिए Google Pixel और Google Pixel XL स्मार्टफोन की खरीदारी करते हैं तो आपको 13,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। हालांकि, अगर आप किसी रिटेल स्टोर से इसकी खरीदारी कैश में करते हैं तो आपको 13,000 रुपए की सीधी छूट मिलेगी। अगर आप क्रेडिट कार्ड से EMI पर यह स्मार्टफोन खरीदते हैं, तब भी कैशबैक का ऑफर मिलेगा। यह ऑफर 31 मई तक वैलिड है।
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया Smartron srt.phone, जबरदस्त फीचर्स से लैस है यह खास फोन
Google Pixel और Goole Pixel XL की कीमतें
Google Pixel के 32GB वैरिएंट की कीमत 57,000 रुपए, जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपए है। वहीं, Goole Pixel XL के 32GB और 128GB वैरिएंट की कीमतें क्रमशः 67,000 रुपए और 76,000 रुपए हैं। इस ऑफर का मतलब है कि अब Goole Pixel स्मार्टफोन 44,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। संभव है कि आपको रिटेलर से यह स्मार्टफोन और भी कम कीमत पर मिल जाए।
यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ Videocon Krypton 22 स्मार्टफोन, 4G VoLTE और IR Blaster से है लैस
इन बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर
Google Pixel और Google Pixel XL स्मार्टफोन की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर पाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, सिटी बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आरबीएल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के कार्ड के साथ खरीदारी करनी होगी। खरीदारी के 90 दिनों के अंदर 13,000 रुपये का कैशबैक आपके खाते में वापस आ जाएगा। एक कार्ड से आप एक ही ट्रांजैक्शन पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।