Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की नई लीक में हुआ खुलासा, मिलेगा दमदार बैटरी और कैमरा

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की नई लीक में हुआ खुलासा, मिलेगा दमदार बैटरी और कैमरा

सेल्फी के लिए, वेनिला पिक्सेल 6 में 8एमपी सेंसर होगा, जबकि प्रो मॉडल 12एमपी सोनी आईएम एक्स663 सेंसर के साथ आएगा। प्रो मॉडल का फ्रंट कैमरा दो जूम 0.7एक्स और 1एक्स स्तर प्रदान करेगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 26, 2021 19:18 IST
Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की नई लीक में हुआ खुलासा, मिलेगा दमदार बैटरी और कैमरा- India TV Paisa
Photo:GOOGLE PIXEL

Google Pixel 6, Pixel 6 Pro की नई लीक में हुआ खुलासा, मिलेगा दमदार बैटरी और कैमरा

सैन फ्रांसिस्को: गूगल अक्टूबर में अपने पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगा लेकिन उसके पहले ही उसका फीचर लीक हो गया है। यह लीक फोन की चाजिर्ंग स्पीड और अल्ट्रावाइड कैमरा के बारे में बताता है। लीक की रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस 50एमपी सैमसंग जीएन1 मुख्य कैमरा और 12एमपी सोनी आईएम एक्स286 अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आएगा। प्रो मॉडल में 4एक्स जूम सपोर्ट के साथ 48एमपी सोनी आईएम एक्स586 टेलीफोटो कैमरा सेंसर होगा।

सेल्फी के लिए, वेनिला पिक्सेल 6 में 8एमपी सेंसर होगा, जबकि प्रो मॉडल 12एमपी सोनी आईएम एक्स663 सेंसर के साथ आएगा। प्रो मॉडल का फ्रंट कैमरा दो जूम 0.7एक्स और 1एक्स स्तर प्रदान करेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइमरी कैमरा 4के वीडियो एट दा रेट 60एफपीएस को सपोर्ट करेगा और मैक्सिमम जूम लेवल 7एक्स होगा। 4के या फूलएचडी एटदारेट 60एफपीएस पर रिकॉडिर्ंग करते समय 20एक्स तक जूम इनेबल करेगा। गूगल पिक्सल 6 सीरीज 33वॉट फास्ट चाजिर्ंग करेगा। ऐसा पहली बार होगा कि इतनी तेज चाजिर्ंग सपोर्ट स्मार्टफोन होगा।

पिक्सल 6 प्रो में 1,440एक्स 3,120 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले पैनल की सुविधा दी गई है। स्मार्टफोन में डिजिटल कार की एप्लिकेशन के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन एक टेंसर चिपसेट के साथ आएगा, जिसे माली-जी78 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा, 12 जीबी तक एलपीडीडीआर 5जीबी हैम प्लस 512 जीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement