Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Google Pixel 3a, 3a XL भारत में 15 मई से होंगे उपलब्‍ध, कीमत होगी 39,999 रुपए से शुरू

Google Pixel 3a, 3a XL भारत में 15 मई से होंगे उपलब्‍ध, कीमत होगी 39,999 रुपए से शुरू

पिक्सल 3ए में 5.6 इंच डिस्प्ले, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्टोरेज, 12.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3,000 एमएएच की बैटरी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 08, 2019 12:56 IST
Google Pixel 3a, 3a XL to hit India from May 15- India TV Paisa
Photo:GOOGLE PIXEL 3A, 3A XL

Google Pixel 3a, 3a XL to hit India from May 15

नई दिल्‍ली। टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज गूगल के नए स्मार्टफोन Pixel 3a और Pixel 3a XL भारतीय बाजार में 15 मई से उपलब्ध होंगे। इन स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपए से शुरू होगी। अपने पूर्ववर्ती स्मार्टफोन की तुलना में ये फोन सस्ते हैं और वन प्लस के प्रीमियम वर्ग के मॉडलों को चुनौती देंगे। गूगल का दावा है कि उसके नए स्मार्टफोन बेहतर कैमरे और ज्यादा क्षमता की बैटरी से लैस हैं। 

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि सबके लिए निर्माण कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों में शामिल है। विश्लेषकों का मानना है कि ज्यादा किफायती स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर गूगल का लक्ष्य भारत जैसे उभरते हुए बाजारों के ग्राहकों को अपने उत्पादों की ओर आकर्षित करना है। 

पिक्‍सल 3ए में 5.6 इंच डिस्‍प्‍ले, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल स्‍टोरेज, 12.2 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा और 3,000 एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 39,999 रुपए है। पिक्‍सल 3ए एक्‍सएल में 6 इंच का बड़ा डिस्‍प्‍ले और 3700एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 44,999 रुपए है।  

कंपनी ने बताया कि पिक्‍सल 3ए और पिक्‍सल 3ए एक्‍सएल में ई-सिम को एयरटेल और रिलायंस जियो द्वारा सपोर्ट दिया जाएगा। गूगल ने अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम के नए आने वाले वर्जन एंड्रॉयड क्‍यू के बारे में भी घोषणा की। यह ऑपरेटिंग सिस्‍टम फोल्‍डेबल डिस्‍प्‍ले को सपोर्ट करेगा और सुरक्षा एवं बेहतर कल्‍याण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement