Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में अगले महीने आएगा गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत होगी 61,000 रुपए

भारत में अगले महीने आएगा गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत होगी 61,000 रुपए

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल का नया स्मार्टफोन पिक्सल-2 व पिक्सल-2 एक्सएल भारतीय बाजार में 15 नवंबर को आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपए होगी।

Abhishek Shrivastava
Published on: October 05, 2017 16:40 IST
भारत में अगले महीने आएगा गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत होगी 61,000 रुपए- India TV Paisa
भारत में अगले महीने आएगा गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत होगी 61,000 रुपए

नई दिल्‍ली। प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल का नया स्मार्टफोन पिक्सल-2 व पिक्सल-2 एक्सएल भारतीय बाजार में 15 नवंबर को आएगा। इसकी शुरुआती कीमत 61,000 रुपए होगी। गूगल ने कल अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल-2, लैपटॉप पिक्सलबुक सहित अनेक उत्पाद पेश किए। पिक्सल-2 में पांच इंच का डिस्प्ले व पिक्सल-2 एक्सएल में छह इंच का डिस्प्ले है।

भारत में पिक्सल-2 के 64 जीबी संस्करण की कीमत 61,000 रुपए, जबकि 128 जीबी संस्करण की कीमत 70,000 रुपए होगी। वहीं पिक्सल-2 एक्सएल के 64 जीबी संस्करण की कीमत 73,000 रुपए व 128 जीबी संस्करण की कीमत 82,000 रुपए होगी।

कंपनी का कहना है कि भारत में पिक्सल-2 की प्रीबुकिंग 26 अक्‍टूबर से शुरू होगी। पिक्सल-2 की बिक्री एक नवंबर से, जबकि पिक्सल-2 एक्सएल की 15 नवंबर से शुरू होगी। लगभग 1000 स्टोर के अलावा यह फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन भी उलपब्ध होगा।

कंपनी प्रीमियम खंड के इन फोन के जरिये आईफोन 8 व आईफोन एक्स तथा सैमसंग नोट 8 जैसे स्मार्टफोन का मुकाबला करेगी। कंपनी ने कल जो नए उत्पाद पेश किए उनमें गूगल होम का नया संस्करण होम मिनी व होम मैक्स, लैपटॉप क्रोमबुक का नया 4इन वन संस्करण पिक्सलबुक, गूगल लैंस व गूगल क्लिप्स शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement