Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Google ने लॉन्‍ए किए Pixel 2 और Pixel 2XL स्‍मार्टफोन्‍स, iPhone X और सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8 को देंगे टक्‍कर

Google ने लॉन्‍ए किए Pixel 2 और Pixel 2XL स्‍मार्टफोन्‍स, iPhone X और सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8 को देंगे टक्‍कर

Google ने Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत Apple के iPhone X और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से होने वाली है।

Manish Mishra
Updated : October 05, 2017 11:33 IST
Google ने लॉन्‍ए किए Pixel 2 और Pixel 2XL स्‍मार्टफोन्‍स, iPhone X और सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8 को देंगे टक्‍कर
Google ने लॉन्‍ए किए Pixel 2 और Pixel 2XL स्‍मार्टफोन्‍स, iPhone X और सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 8 को देंगे टक्‍कर

नई दिल्‍ली। Google ने बुधवार का रात अपने दो नए स्‍मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की सीधी भिड़ंत Apple के iPhone X और सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 से होने वाली है। नए Pixel स्‍मार्टफोन के लॉन्‍च से पहले कई जानकारियां सामने आई थीं और अब कहा जा सकता है कि इनमें से ज्‍यादातर दावे सही थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Pixel 2 (64GB) स्‍मार्टफोन की कीमत 649 डॉलर से शुरू होगी। Pixel 2 XL का 64GB स्टोरेज वैरिएंट 849 डॉलर में मिलेगा। इन दोनों हैंडसेट को जल्द ही भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन स्‍मार्टफोन्‍स में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और एंड्रॉयड ओरियो दिया गया है। वहीं, Google का दावा है कि इन स्‍मार्टफोन्‍स में दुनिया का सबसे बेहतरीन कैमरा दिया गया है।

भारत में यह होगी कीमतें

Google Pixel 2 का 64GB वैरिएंट 61,000 रुपए में बेचा जाएगा। वहीं, 70,000 रुपए में आपको इस फोन को 128GB वैरिएंट मिलेगा। Pixel 2 XL की कीमत 73,000 रुपए से शुरू होगी। 128GB वैरिएंट के लिए 82,000 रुपए खर्चने होंगे।

यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi 4 के स्‍मार्टफोन पर मिल रही है 2,000 रुपए तक की छूट, खरीदारी करने का है सुनहरा मौका

Google Pixel 2XL के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Google Pixel 2XL में पतले बेजल वाला 6 इंच का कर्व्ड QHD डिसप्‍ले दिया गया है। इसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर के साथ 4 GB रैम दिया गया है। Google Pixel 2XL के दो स्टोरेज वैरिएंट होंगे- 64 GB और 128 GB। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है जो आज का तारीख में प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आम बात है। Pixel 2XL में 3520 mAH की बैटरी दी गई है।

Google Pixel 2 XL में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2MP का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 5 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Honor 9 स्मार्टफोन, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस

Google Pixel 2 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Google Pixel 2 में 5 इंच का फुलएचडी डिसप्‍ले दिया गया है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम हैं। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के अलावा हेडफोन सॉकेट का भी काम करेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64GB और 128GB है। इस स्‍मार्टफोन में 2700 mAh की बैटरी दी गई है।

Google Pixel 2 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2MP का रियर कैमरा है। यह ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा दिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement