नई दिल्ली। Google ने मंगलवार को PhotoScan एेप मुफ्त में लॉन्च किया है। इसके जरिए आप अपनी पुरानी तस्वीरों को आसानी से डिजिटाइज कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह ऐप तस्वीरें लेने के लिए आपके फोन के कैमरा का इस्तेमाल करता है और इसके बाद इन्हें किसी पैनोरमा शॉट की तरह एक साथ जोड़ देता है।
यह भी पढ़ें : #SelfiePhone : भारत में लॉन्च हुआ 20 MP Selfie कैमरे और मूनलाइट फ्लैश से लैस Vivo V5 स्मार्टफोन
कलर भी रीस्टोर करेेगा PhotoScan एेप
- गूगल का कहना है कि ऐप की मदद से एक प्रिंट तस्वीर को कैमरे से कैद कर डिजिटाइज किया जा सकता है।
- इसके अलावा यह ऐप खराब हो गई तस्वीरों में कलर रीस्टोर करने के लिए थोड़े बहुत बदलाव भी करेगा।
- अगर फोटो प्रिंट किनारों पर मुड़ा हुआ है तो ऐप तस्वीर को एक साथ कर देगा।
- यह ऐप गूगल फोटोज़ के साथ काम करेगा।
- इसमें एक पिक्चर फ्रेम व एल्बम है।
- किसी दीवार पर प्रोजेक्ट किए जाने पर यह ऐप स्लाइड को भी डिजिटाइज़ कर देगा।
तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
फोटोस्कैन ऐप की प्रोडक्ट मैनेजर जूलिया विन ने कहा
ट्रेडिशनल स्कैनर के साथ तस्वीरों को स्कैन करने में वक्त लगता है। जबकि थर्ड पार्टी द्वारा डिजिटाइज करने के लिए पैसे चुकाने होते हैं और तस्वीरों से भी कुछ समय के लिए अलग रहना पड़ता है। इसके अलावा उनके खोने और खराब होने का डर भी रहता है।
यह भी पढ़ें : चीन में शुरू हुई ‘सिंगल्स डे सेल’, श्याओमी ने 24 घंटे में बेचे 10 लाख रेडमी 4एस
Google फोटोज में सेव कर सकते हैं डिजिटाइज्ड तस्वीरें
- तस्वीर के डिजिटाइज्ड वर्जन को आप फोन पर या ऑनलाइन गूगल फोटोज में स्टोर कर सकते हैं।
- Google फोटोज पर 16 मेगापिक्सल तक की तस्वीरों को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती है।
- Google फोटोज ऐप में की दूसरे एडिटिंग टूल दिए जा रहे हैं।
- ऑटोमेशन को पसंद करने वाले यूज़र के लिए नए फिल्टर व मेनुअल एडिटिंग के लिए दूसरे कंट्रोल दिए जा रहे हैं।
- नए मैनुअल विकल्प में ‘डीप ब्लू’ शामिल किया गया है।
- वहीं स्किन कलर को एडजस्ट करने के लिए ‘स्किन टोन’ भी है।
- इसके अलावा Google फोटोज से अब आप तस्वीरों वीडियो से वीडियो हाइलाइट करने के लिए बैकग्राउंड म्यूज़िक भी जोड़ सकते हैं।