Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. "Holi hai": Google ने दिया होली पर खास ऑफर, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ LG नेक्सस 5X

"Holi hai": Google ने दिया होली पर खास ऑफर, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ LG नेक्सस 5X

होली पर टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी Google खास तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने होली के मौके पर अपने एलजी नेक्सस 5एक्स पर 4000 रुपए की छूट की घोषणा कर दी है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : March 15, 2016 11:33 IST
“Holi hai”: Google ने दिया होली पर खास ऑफर, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ LG नेक्सस 5X
“Holi hai”: Google ने दिया होली पर खास ऑफर, 4000 रुपए सस्‍ता हुआ LG नेक्सस 5X

नई दिल्‍ली। होली के त्‍योहार पर टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र की दिग्‍गज कंपनी Google खास तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने होली के मौके पर अपने स्‍मार्टफोन एलजी नेक्सस 5एक्स पर 4000 रुपए की छूट की घोषणा कर दी है।   कंपनी के मुताबिक यह ऑफर इस फोन के 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट पर लागू होगा। डिस्काउंट के बाद 16 जीबी वैरिएंट 23,990 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 27,900 रुपए में उपलब्ध होगा। “होली है” के नाम से शुरु की गई यह सेल 27 मार्च तक वैलिड है। यह छूट ऑनलाइन गूगल स्टोर पर खरीदारी करने पर ही मिलेगी।

Very Helpful: बैलेंस जीरो होने के बाद भी कर सकते हैं फैमिली और फ्रेंड से कॉन्टेक्ट, ये टिप्‍स होंगे मददगार

 ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

Intex-Aqua-WingIndiaTV Paisa

lenovo-a-2010IndiaTV Paisa

Intex-Cloud-4G-SmartIndiaTV Paisa

PHICOMM-Energy-653IndiaTV Paisa

ZTE-blade-QluxIndiaTV Paisa

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेगा Google नेक्‍सस

Google  नेक्सस 5एक्स ई-कॉमर्स साइट्स जैसे कि फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर नेक्सस 5एक्स का 16 जीबी वैरिएंट 24,978 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 29,930 रुपए में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर अमेजन इंडिया पर 16 जीबी वैरिएंट 23,399 रुपए में और 32 जीबी वैरिएंट 31,785 रुपए में उपलब्ध है।

Value Buying: कम कीमत पर मिलेेंगे महंगे स्‍मार्टफोन के फीचर्स, ये हैं 5,000 रुपए से सस्‍ते 5 मोबाइल फोन

Google नेक्सस 5एक्स के फाचर्स

इसके फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें 5.2 इंच का कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड डिस्प्ले स्क्रीन है। यह फोन क्वॉलकॉम 64 बिट हेक्साकोर स्नैपड्रेगन 808 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटो खींचने के लिए इसमें 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम दी गई है।  नेक्सस 5एक्स में 2700 एमएएच पावर की बैटरी है।  इसके अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। नेक्सस 5एक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement