Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फेसबुक मैसेंजर के बाद अब गूगल मैप्स ने भी की रियल टाइम लोकशन शेयरिंग की शुरुआत

फेसबुक मैसेंजर के बाद अब गूगल मैप्स ने भी की रियल टाइम लोकशन शेयरिंग की शुरुआत

अगर आपके पास गूगल मैप्‍स का अपडेटेड वर्जन है तो आप अपने दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों के साथ रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

Manish Mishra
Published on: March 29, 2017 13:59 IST
फेसबुक मैसेंजर के बाद अब गूगल मैप्स ने भी की रियल टाइम लोकशन शेयरिंग की शुरुआत- India TV Paisa
फेसबुक मैसेंजर के बाद अब गूगल मैप्स ने भी की रियल टाइम लोकशन शेयरिंग की शुरुआत

नई दिल्‍ली। फेसबुक मैसेंजर के बाद अब गूगल मैप्‍स ने भी लोकेशन शेयरिंग फीचर की शुरुआत कर दी है। अगर आपके पास गूगल मैप्‍स का अपडेटेड वर्जन है तो आप अपने दोस्‍तों या रिश्‍तेदारों के साथ रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं। गूगल ने पिछले हफ्ते ही इस बात की पुष्टि की थी कि अगले हफ्ते से दुनिया भर में नए रियल टाइम लोकेशन फीचर को दुनिया भर में जारी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें :फेसबुक मैसेंजर में आया गूगल मैप्‍स जैसा फीचर, आसानी से अपने दोस्‍तों के साथ शेयर कर सकते हैं लोकेशन

अपने वादे के मुताबिक, नए फीचर वाला गूगल मैप्‍स ज्‍यादातर यूजर्स तक पहुंच चुका है। नेविगेशन बार में एक ‘नए’ फ्लैग के साथ इसे देखा जा सकता है और इस पर क्लिक करने से किसी ऐप या मैसेज के जरिए अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ लोकेशन शेयर कर सकते हैं। सामने वाला व्यक्ति आपकी लोकेशन कब तक देखे, इसके समय का फैसला भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Truecaller हुआ अब और स्‍मार्ट, पेमेंट सुविधा के साथ ही फीचर फोन में भी कर सकेंगे उपयोग

डिफॉल्ट विकल्प ‘एक घंटा’ और ‘जब तक आप बंद ना करें’ है। लेकिन आप अपनी जरूरत के मुताबिक, समय को घटा या बढ़ा सकते हैं। जिसे लोकेशन भेजी जा रही है, उसे एक नोटिफिकेशन अलर्ट मिलेगा। इस मैसेज में एक लिंक होगा, जिस पर क्लिक करने से गूगल मैप्‍स खुल जाएगा और दुसरा व्‍यक्ति वहां आपका लाइव लोकेशन देख सकता है।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए कैसे करते हैं BHIM एेप का इस्‍तेमाल

Bhip App

bhim-app-1IndiaTV Paisa

2 (112)IndiaTV Paisa

3 (112)IndiaTV Paisa

4 (112)IndiaTV Paisa

5 (105)IndiaTV Paisa

आप एक समय पर कई लोगों के साथ अपनी लोकेशन साझा कर सकते हैं। और ये सब आपकी स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाएंगे। हर किसी के लिए आपके पास एक यूनीक लिंक है, इसलिए उन्हें एक-एक कर मैनेज किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement