नई दिल्ली। गूगल ने गुजराती, पंजाबी, मलयालम और कन्नड़ सहित नौ और भारतीय भाषाओं के लिए समर्थन उपलब्ध कराया है। इससे अधिक लोग अपनी पसंद की भाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। न्यूरल मशीन ट्रांसलेशन पर आधारित यह प्रणाली अंग्रेजी और नौ व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली भारतीय भाषाओं हिंदी, बांग्ला, मराठी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, पंजाबी, मलयालम और कन्नड़ में अनुवाद कर पाएगी।
उन्होंने कहा कि भाषा की बोधा को खत्म करना है जिससे अधिक से अखि लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें। उनके अनुसार, स्थानीय भाषाओं में सामग्री की उपलब्धता इंटरनेट पर और अधिक लोगों को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।