Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियोफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, इसी महीने दिखने लगेगा ‘गूगल असिस्टेंट’ फीचर

जियोफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, इसी महीने दिखने लगेगा ‘गूगल असिस्टेंट’ फीचर

रिलायंस रिटेल के स्मार्ट फीचर फोन जियोफोन में ‘गूगल असिस्टेंट’ इसी महीने के आखिर तक काम करने लगेगा। कंपनी इसकी तैयारी में है और इस बारे में जियोफोन ग्राहकों को अपडेट भेजेगी।

Edited by: Bhasha
Updated : December 10, 2017 15:22 IST
Jio Phone with Google Assistant
Jio Phone with Google Assistant

नई दिल्‍ली। रिलायंस रिटेल के स्मार्ट फीचर फोन जियोफोन में ‘गूगल असिस्टेंट’ इसी महीने के आखिर तक काम करने लगेगा। कंपनी इसकी तैयारी में है और इस बारे में जियोफोन ग्राहकों को अपडेट भेजेगी। रिलायंस जियो के सूत्रों ने बताया कि गूगल असिस्टेंट इसी महीने 25 तारीख के आसपास आपरेटिंग सिस्टम (ओएस) अपडेट के रूप में भेजा जाएगा और जियोफोन में दिखने लगेगा। उल्लेखनीय है कि प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने हाल ही में घोषणा की कि वह जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट का एक विशेष संस्करण पेश करेगी।

गूगल असिस्टेंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित एक एप है जो कि उपयोक्ता के निर्देशानुसार या आवाज पर काम करता है। गूगल ने दुनिया में पहली बार किसी फीचर फोन के लिए इसे पेश किया है। गूगल प्रवक्ता का कहना है कि ​जियोफोन के लिए गूगल असिस्टेंट फिलहाल अंग्रेजी व हिंदी दो भाषा में होगा। वैसे जियोफोन में ऐसा ही एक एप 'हेलो जियो' पहले से ही है​ जिसे जियो ने खुद केवल जियोफोन के लिए बनाया है वहीं गूगल असिस्टेंट दुनिया भर में करोड़ों एंड्रायड व आईओएस आधारित स्मार्टफोन पर काम करता है। एक सवाल पर सूत्रों ने कहा कि जियोफोन में फिलहाल तो ‘हेलो जियो’ व गूगल असिस्टेंट दोनों ही काम करेंगे।

यूजर काल, एसएमएस व इंटरनेट सर्च जैसे काम वायस कमांड के जरिए इन दोनों से कर सकेंगे। हेलो जियो हिंदी व अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में काम करता है। उल्लेखनीय है कि फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे देश की बड़ी जनसंख्या को लक्ष्य बनाकर रिलायंस जियो ने जियोफोन पेश किया जिसकी प्रभावी कीमत शून्य है। कंपनी का कहना है कि फोन को 1,500 रुपये देकर खरीदा जा सकता है और यह राशि 36 महीने में दो किस्तों में रिफंड कर दी जाएगी। अगस्त में पहले चरण में लगभग 60 लाख जियोफोन की प्री-बुकिंग हुई थी। कंपनी ने इसकी आपूर्ति शुरू कर दी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail