Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाएंगे सबसे सस्‍ते 4G स्मार्टफोन

गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाएंगे सबसे सस्‍ते 4G स्मार्टफोन

गूगल और रिलायंस जियो दोनों मिल कर सस्‍ते स्‍मार्टफोन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ये स्‍मार्टफोन सिर्फ जियो के नेटवर्क पर ही काम करेंगे।

Manish Mishra
Published on: March 14, 2017 11:34 IST
Revolutionary Step : गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाएंगे सबसे सस्‍ते 4G स्मार्टफोन- India TV Paisa
Revolutionary Step : गूगल और रिलायंस जियो मिलकर बनाएंगे सबसे सस्‍ते 4G स्मार्टफोन

नई दिल्‍ली। गूगल और रिलायंस जियो दोनों मिल कर सस्‍ते स्‍मार्टफोन बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। ये स्‍मार्टफोन सिर्फ जियो के नेटवर्क पर ही काम करेंगे। thehindubusinessline.com की रिपोर्ट की मानें तो यह स्‍मार्टफोन इस साल के अंत तक लॉन्‍च किया जा सकता है। इस फोन की कीमत 2,000 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़ें :मेजू ने लॉन्‍च किया 10,000 रुपए से कम कीमत का बजट स्‍मार्टफोन, 3GB रैम और VoLTE से है लैस

  • गूगल की ब्रांड्रिग होने से रिलायंस जियो को सस्‍ते स्‍मार्टफोन बेचने में आसानी होगी।
  • साथ ही कंपनी की योजना इस स्‍मार्टफोन के जरिए बाजार के एक बड़े हिस्‍से पर कब्‍जा जमाना है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी रिलायंस जियो जल्द ही एक 4G VoLTE सपोर्ट वाला फीचर फोन पेश करेगी जिसकी कीमत 1,500 रुपए के आसपास हो सकती है।
  • इसके अलावा कुछ खबरें ये भी कहती हैं कि इसकी कीमत 1,000 के आसपास रहने वाली है।

यह भी पढ़ें :एयरटेल के बाद अब आइडिया ने खत्म की डोमेस्टिक रोमिंग, इनकमिंग कॉल्‍स के लिए नहीं देना होगा कोई चार्ज

अभी 2,999 रुपए में मिल रहे हैं LYF सीरीज के फोन

  • इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस जियो पहले ही अपनी LYF सीरीज के स्‍मार्टफोन्‍स पेश कर चुकी है जो 2,999 रुपए और 19,999 रुपए के बीच उपलब्‍ध हैं।
  • गूगल के साथ मिलकर बनाया जाने वाला नया स्मार्टफ़ोन गूगल की ब्रांडिंग के साथ जियो को सपोर्ट करेगा।
  • अभी हाल ही में गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने भारत का दौरा किया था, और उन्होंने कहा था कि भारत में एक स्मार्टफोन की कीमत लगभग Rs. 2,000 के आसपास ही होनी चाहिए।

गूगल और जियो के स्‍मार्टफोन में ये होंगी खासियतें

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, एंड्रॉयड पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पहले से ही जियो के ऐप्स प्री-इनस्टॉल होंगे।
  • आपको बता दें कि गूगल के लिए ये एक बढ़िया मौका उन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का है, जिन्होंने अभी तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया है या जो इसे पहले बार ही इस्तेमाल करने वाले हैं।
  • यानी गूगल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुँच बनाना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement