Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल मैप का आया नया अपडेट, अब इसमें मिलेगा गेम वाला खास फीचर

गूगल मैप हुआ अब और भी दिलचस्‍प, गूगल ने इसमें जोड़ी गेम वाली ये चीज

गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लांच किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है क्योंकि अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं।

Edited by: Manish Mishra
Published : March 10, 2018 18:38 IST
Google Maps
Google Maps, Mario, Update

सैन फ्रांसिस्को गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर लांच किया है, जो किसी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकती है क्योंकि अब यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को जोड़ सकते हैं। गूगल मैप्स के इंजीनियर (यूजर एक्सपीरिएंस) मुनीश दबास ने कहा कि कंपनी ने जापान की वीडियो गेम कंपनी निनटेंडो के साथ साझेदारी की है, ताकि 'मारिको को इस हफ्ते गूगल मैप पर आपके साथ ड्राइविंग एडवेंचर्स पर जोड़ा जा सके।'

इसे शुरू करने के लिए यूजर्स को पहले गूगल प्ले या एप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट करना होगा। उसके बाद गूगल मैप एप खोलकर स्क्रीन की दायीं तरफ निचले हिस्से में पीले आइकॉन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद मैप आपसे पूछेगा कि क्या आप मारियो टाइम को सक्रिय करना चाहते हैं।

इसकी पुष्टि करते ही मारियो सक्रिय हो जाएगा और सामान्य तौर पर दिखनेवाले नेविगेशन एरो की जगह पर '1990 के दशक का सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम चरित्र' मारियो दिखने लगेगा। बताया गया है कि भारत में यह अपडेट सोमवार से उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement