Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Jio, Airtel, Voda Idea के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, जल्‍द सभी को मिलेगी सुपरफास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड

Jio, Airtel, Voda Idea के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर, जल्‍द सभी को मिलेगी सुपरफास्‍ट इंटरनेट स्‍पीड

यह नीलामी 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में की जाएगी। इन सभी बैंड की संयुक्त बेस कीमत 3.92 लाख रुपये है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 10, 2021 13:39 IST
Good news for JIO AIRTEL VODAPHONE IDEA customers  high speed Internet network connectivity soon for
Photo:INDIA TV

Good news for JIO AIRTEL VODAPHONE IDEA customers  high speed Internet network connectivity soon for all check details

नई दिल्‍ली। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल (Bharti Airtel), रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। इन तीनों कंपनियों ने मंगलवार को 3.92 लाख करोड़ रुपये के स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी में भाग लेने के लिए अपने आवेदन जमा करा दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 5जी के लिए स्‍पेक्‍ट्रम की यह नीलामी 1 मार्च से शुरू होगी। इस स्‍पेक्‍ट्रम के उपलब्‍ध होने के बाद देश में 5जी सर्विस शुरू होने का रास्‍ता साफ हो जाएगा।

स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के इस चरण में 7 फ्र‍िक्‍वेंसी बैंड में 2251.25 मेगाहर्ट्ज को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। यह नीलामी 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में की जाएगी। इन सभी बैंड की संयुक्‍त बेस कीमत 3.92 लाख रुपये है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी के लिए भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया ने अपने आवेदन जमा कर दिए हैं। भारती एयरटेल को 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 12.4 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 47 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम को रिन्‍यू करवाना है। रिलायंस कम्‍युनिकेशंस को भी 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 44 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम को भी रिन्‍यूवल करवाना होगा। वोडाफोन आइडिया को 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 6.2 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम और 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 38.2 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम को रिन्‍यू करवाने की आवश्‍यकता होगी।

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि घाटे में चल रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया कुछ सर्किल में स्‍पेक्‍ट्रम रिन्‍यूवल के लिए नीलामी में भाग लेने से पीछे हट सकती है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्‍पेक्‍ट्रम पूर्व की नीलामी में किए गए भुगतान की तुलना में आधी कीमत पर मिल सकता है, जिसका उपयोग 4जी सेवाओं के लिए किया जा रहा है।

800 मेगाहर्ट्ज बैंड में बेस प्राइस कम हो सकती है क्‍योंकि इस बैंड में स्‍पेक्‍ट्रम 2016 की नीलामी में 19 सर्किल में से 15 सर्किल में बिना बिके बच गया था। गुजरात, पंजाब, राजस्‍थान और यूपी ईस्‍ट में रेडियोवेव्‍स के लिए केवल बोलियां लगाई गई थीं। आईसीआईसीआई सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक, आगामी नीलामी में 800 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम की रिजर्व प्राइस अक्‍टूबर 2016 की नीलामी कीमत की तुलना में 18.5 प्रतिशत तक कम हो सकती है।  

1800 मेगाहर्ट्ज बैंड और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्‍पेक्‍ट्रम की बेस प्राइस अक्‍टूबर 2016 के बेस प्राइस की तुलना में क्रमश: 14.5 प्रतिशत और 17.5 प्रतिशत ऊंची रह सकती है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने नॉर्थ ईस्‍ट और जम्‍मू-कश्‍मीर सर्किल में 700 मेगाहर्ट्ज की बेस प्राइस को 30 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 34 करोड़ रुपये कर दिया है।  

यह भी पढ़ें: Jio के 5 रुपये डेली से कम वाले धांसू प्लान, फ्री कॉलिंग और बंपर डेटा का मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें: Maruti Baleno, Ciaz, S-Cross और Ignis पर मिल रहा है बड़ा डिस्‍काउंट, फरवरी में खरीदना होगा फायदेमंद

यह भी पढ़ें: 1 रुपये रोजाना देकर पाएं 2 लाख रुपये का फायदा, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ

यह भी पढ़ें: LIC पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मिलेगा कमाई करने का शानदार मौका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement