Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आपका साधारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी बन जाएगा iPhone, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आपका साधारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी बन जाएगा iPhone, बस करना होगा ये छोटा सा काम

अगर आप बिना लाखों रुपए खर्च किए अपने एंड्रॉयड फोन के लुक को iPhone में बदलना चाहते हैं तो इसका तरीका काफी सरल है। आपका सामान्‍य सा एंड्रॉयड फोन भी iPhone जैसा बन सकता है।

Written by: Manish Mishra
Published : April 02, 2018 13:19 IST
Give Your Android The Look Of iPhone

Give Your Android The Look Of iPhone

नई दिल्‍ली। iPhone का क्रेज कुछ ऐसा ऐसा है कि हर कोई इसका दीवाना है। हालांकि, इसकी कीमत अधिक होने के कारण स्‍मार्टफोन के ज्‍यादातर शौकीन अपना मन मसोस कर रह जाते हैं। अगर आप बिना लाखों रुपए खर्च किए अपने एंड्रॉयड फोन के लुक को iPhone में बदलना चाहते हैं तो इसका तरीका काफी सरल है। आपका सामान्‍य सा एंड्रॉयड फोन भी iPhone जैसा बन सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार अपने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन को iPhone का लुक दे सकते हैं।

वन लॉन्चर का करें इस्‍तेमाल

वन लॉन्चर का इस्‍तेमाल करना काफी आसान है। इस लॉन्‍चर की वजह से अन्‍य लॉन्‍चर्स की तरह स्‍मार्टफोन में हीटिंग की परेशानी भी नहीं होती है। ये लॉन्‍चर हालांकि iOS टैग के साथ नहीं आता है लेकिन इसका लुक और फील iPhone से काफी मिलता जुलता है। इसकी स्‍क्रॉलिंग फीचर बेहतर है।

फुली (Fuli) आइकन पैक

यह एक आइकन पैक है। इसमें 800 से भी ज्‍यादा खूबसूरत आइकन आपको मिलेंगे। इन आइकन के जरिए आप अपने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन को iPhone का लुक दे सकते हैं। इसका इंटरफेस भी काफी सरल है।

लॉन्‍चर 8 प्रेट्टी भी देगा iPhone जैसा लुक

लॉन्चर 8 प्रेट्टी भी आपके सामान्‍य एंड्रॉयड फोन के लुक को शानदार iPhone में कदल देता है। हालांकि, इस लॉन्चर में दूसरे लॉन्चरों की तरह iPhone के बहुत अधिक फीचर्स नहीं होते लेकिन इसका होम स्‍क्रीन बिल्‍कुल iPhone जैसा लगता है। इसका उपयोग करना भी काफी आसान है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement