Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियोनी ला रही है 4 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन एस11, जनवरी में हो सकता है लॉन्‍च

जियोनी ला रही है 4 कैमरे वाला स्‍मार्टफोन एस11, जनवरी में हो सकता है लॉन्‍च

2017 में डुअल रियर कैमरे वाले फोन की भरमार रही। लेकिन नए साल में अब 4 कैमरे वाले फोन पर सबकी निगाह होगी।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : December 30, 2017 17:26 IST
Gionee
Gionee

नई दिल्‍ली। 2017 में डुअल रियर कैमरे वाले फोन की भरमार रही। लेकिन नए साल में अब 4 कैमरे वाले फोन पर सबकी निगाह होगी। पिछले महीने चीन की कंपनी जियोनी ने अपने घरेलू बाजार में एस11, एस11 एस, एम7 प्‍लस, एफ 6, एफ205 और स्‍टील 3 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च किया था। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें से एस11 स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

यह फोन 4 कैमरों से लैस है, यानि कि 2 फ्रंट और 2 रियर कैमरे। चीन में इस फोन को 1799 रुपए में लॉन्‍च किया गया था, भारत में यह कीमत करीब 17500 रुपए बैठती है। ऑनलाइन टेक्‍नोलॉजी मैगज़ीन टेकहुक की एक रिपोर्ट के अनुसार जिओनी S11 स्‍मार्टफोन को जनवरी 2018 के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती है। हालांकि जियोनी ने इसके लॉन्च की कोई सही आधिकारिक तारीख या कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो जिओनी एस11 में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सल का है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जियोनी एस11 4GB रैम से लैस है। इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स के पास फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाने का विकल्‍प दिया गया है।

जिओनी एस11 की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए चार कैमरे हैं। इसमें पीछे 16MP + 5MP के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। सेल्फी के लिए 16MP + 8MP के साथ डुअल फ्रंट कैमरा है। इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा पीछे दी गई है। इसमें 3410mAh की बैटरी है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement