Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gionee का दावा: सिर्फ 10 दिन में बुक की स्मार्टफोन A1 के 74,682 यूनिट, 150 करोड़ रुपए के मिले प्री-ऑर्डर

Gionee का दावा: सिर्फ 10 दिन में बुक की स्मार्टफोन A1 के 74,682 यूनिट, 150 करोड़ रुपए के मिले प्री-ऑर्डर

स्मार्टफोन बनाने वाली Gionee ने दावा किया है कि सिर्फ 10 दिन में कंपनी को नए स्मार्टफोन A1 के लिए 74,682 यूनिट यानी 150 करोड़ रुपए के प्री-ऑर्डर मिले है।

Ankit Tyagi
Updated on: April 11, 2017 10:43 IST
Gionee का दावा: सिर्फ 10 दिन में बुक हुईं GioneeA1 स्मार्टफोन की 74,682 यूनिट, 150 करोड़ रुपए के मिले प्री-ऑर्डर- India TV Paisa
Gionee का दावा: सिर्फ 10 दिन में बुक हुईं GioneeA1 स्मार्टफोन की 74,682 यूनिट, 150 करोड़ रुपए के मिले प्री-ऑर्डर

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली Gionee ने दावा किया है कि, हाल में लॉन्च A1 स्मार्टफोन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के मुताबिक सिर्फ 10 दिन में कंपनी को नए स्मार्टफोन A1 के लिए   74,682 यूनिट यानी 150 करोड़ रुपए के  प्री-ऑर्डर  मिले हैं। आपको बता दें कि जियोनी ए1 के लिये पंजीकरण खुलने के पहले 10 दिन में ही करीब 150 करोड़ रुपए मूल्य के ऑर्डर बुक किया है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है।

यह भी पढ़े: पेट्रोलियम डीलर्स ने हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने की दी धमकी, कहा- नहीं मानी बात तो रात में नहीं मिलेगा तेल

जियोनी इंडिया के क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा प्रबंध निदेशक अरविंद आर वोहरा ने कहा

जियोनी ए1 इस साल का हमारा पहला प्रमुख उत्पाद है और हमें नौ अप्रैल 2017 तक पहले 10 दिन में 150 करोड़ रुपए मूल्य का 74,682 यूनिट के लिये प्री-ऑर्डर मिले हैं। 8,000 रुपए से 25,000 रुपए के रेंज में यह अब तक की सर्वाधिक बुकिंग है।

  • कंपनी इस फोन के लिये ब्रांड एम्बेस्डर आलिया भट्ट को लेकर सेल्फिस्तान अभियान चलाया है। कंपनी इस फोन के लिये हाल में सलमान, श्रुति हसन और दिलजीत दोसांझ को अपना क्षेत्रीय ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement