नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक दोनों में डुअल कैमरा सेटअप है। कंपनी का इस सीरीज का पिछला फोन जियोनी S9 था। नया स्मार्टफोन S9 का ही एक अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर इस नए फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। आपको बता दें कि जियोनी S10 को S10,S10B,S10C के तीनों मॉडल में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़े: Gionee का दावा: सिर्फ 10 दिन में बुक की स्मार्टफोन A1 के 74,682 यूनिट, 150 करोड़ रुपए के मिले प्री-ऑर्डर
मौजूद है 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा
Gionee ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन S10 को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। S10 Amigo 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6GB रैम के साथ MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया है। यह भी पढ़े: Xiaomi अगले महीने भारत में पेश कर सकती है Mi Max 2 और Mi 6 स्मार्टफोन, कंपनी के Tweet में हुआ
तस्वीरों में देखिए Samsung का डुअल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन
samsung dual screen phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
क्या है कीमत
Gionee S10 में 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और इसकी बैटरी 3450mAh की है। कंपनी ने स्टोरेज को एक्सपांड करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है साथ ही इसके एंड्रायड वर्जन पर भी सस्पेंस बना हुआ है। S10 की कीमत CNY 2,599 (लगभग 24,400 रुपये) रखी है.यह भी पढ़े: 4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम
जानिए Gionee S10C स्मार्टफोन के बारे में
अब आपको सबसे कम दाम वाले Gionee S10C स्मार्टफोन के बारे में बताते है। इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन में रियर पर सिंगल 16 मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। बाकी दोनों फोन की तरह, Gionee S10C एमिगो 4.0 ओएस पर चलता है लेकिन इसमें 5.2 इंच डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3100 mAh की है।
तस्वीरों में देखिए 9,000 से कम कीमत लेकिन दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स
Smartphones With 3000 battery under Rs 9000
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa