Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए

Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए

Gionee Marathon M5 Plus launches in India at 26,990 rupees. It has 64GB internal memory which can be expanded upto 128GB

Abhishek Shrivastava
Published : April 28, 2016 21:26 IST
Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए
Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) ने अपना मैराथन एम5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। उसकी कीमत 26,990 रुपए रखी गई है। आप को बता दें कि कंपनी ने जियोनी मौराथन एम5 प्लस को पिछले साल दिसंबर में चीन में 2,499 चीनी युआन यानि कि 24,990 रुपए में लॉन्च किया था।

क्या हैं मैराथन एम5 के फीचर्स

मैराथन एम5 प्लस में 6 इंच का एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। इस फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित जियोनी के अमिगो 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें ऑक्टा कोर सीपीयू और 3 जीबी रैम मौजूद है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जो 64 जीबी की है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  इस फोन में 5020 एसएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि उसने बैटरी को ऑप्टिमाइज किया है। कंपनी के मुताबिक 600 बार चार्ज़ किए जाने के बाद भी मैराथन एम5 प्लस की बैटरी 90 फीसदी (4500 एमएएच) क्षमता बरकरार रखेगी।

25,000 रुपए से कम कीमत वाले बेस्‍ट फोन

Under 25000 smartphone

one-plus (1)IndiaTV Paisa

yu (1)IndiaTV Paisa

mi (1)IndiaTV Paisa

honorIndiaTV Paisa

moto (2)IndiaTV Paisa

nexus (1)IndiaTV Paisa

फोन में तेजी से कंज्यूम होती बैटरी पावर को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने सॉफ्टवेयर में कई अहम बदलाव किए हैं। स्मार्टफोन में जो भी एप सबसे ज्यादापावर कंज्यूम कर रही होगी उनके बारे में यूजर को अलर्ट भेजा जाएगा।

जियोनी मैराथन एम5 प्लस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी ने दावा किया है कि 117 मिनट में फोन जीरो से 100 फीसदी चार्ज हो जाएगा। इसमें दो चार्ज़िग चिप हैं, जिसकी वजह से फोन चार्ज होते समय ज्यादा गर्म नहीं होता। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

यह भी पढ़ें- जियोनी ने पेश किया बजट स्‍मार्टफोन पी5 मिनी

यह भी पढ़ें- पैनासोनिक एलुगा आई3 में है 13 मेगापिक्सल का कैमरा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement