Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियोनी ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बेहतरीन फोन, कीमत 12,999 रुपए

जियोनी ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बेहतरीन फोन, कीमत 12,999 रुपए

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में एक और नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन जियोनी एक्‍स1एस नाम से बाजार में आया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: September 19, 2017 17:06 IST
जियोनी ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बेहतरीन फोन, कीमत 12,999 रुपए- India TV Paisa
जियोनी ने सेल्‍फी के शौकीनों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया बेहतरीन फोन, कीमत 12,999 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारतीय बाजार में एक और नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। यह फोन जियोनी एक्‍स1एस नाम से बाजार में आया है। कंपनी ने पिछले ही महीने एक्‍स1 स्‍मार्टफोन को बाजार में उतारा था। यह नया फोन इसी का एडवांस वर्जन है। यह फोन खासतौर पर सेल्‍फी के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है। साथ ही लंबे पावर बैकअप के लिए दमदार बैटरी भी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री 21 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी का यह फोन देश भर में मौजूद रिटेल स्‍टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

यह भी पढ़ें : स्नैपडील भी सेल के लिए उतरी, 80% तक देगी डिस्काउंट, iPhone और सैमसंग गैलेक्सी पर भारी डिस्काउंट

फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्‍च हुए इस फोन के साथ कंपनी कई शानदार ऑफर भी दे रही है। इस स्मार्टफोन को खरीदने पर एयरटेल ग्राहक को हर महीने 10 जीबी डेटा मिलेगा। मुफ्त डेटा 6 महीने दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए कम से कम 1 जीबी के पैक से रीचार्ज कराना होगा। इसके अलावा ग्राहकों को दो पेटीएम वाउचर मिलेंगे। इस पर ग्राहक को 250 रुपये का कुल कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें : कंज्‍यूमर ड्यूरेबल कंपनियों ने त्योहारी सीजन से पहले कसी कमर, फ्री गिफ्ट और छूट देकर बिक्री बढ़ाने की है योजना

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इस स्‍मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा फोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है। यूजर के पास फोन की मैमोरी को जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। जैसा कि बताया गया है फोन में सेल्‍फी के शौकीनों को ध्‍यान में रखकर फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लंबे पावर बैकअप के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement