Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gionee ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन M6 और M6+, सिक्‍योरिटी फीचर्स हैं इसकी खासियत

Gionee ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन M6 और M6+, सिक्‍योरिटी फीचर्स हैं इसकी खासियत

Chinese Mobile phone maker company Gionee two new smartphones, M6 and M6+. the USP of these phones are the security features. User can keep photo video safe

Surbhi Jain
Published : July 28, 2016 16:52 IST
Gionee ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन M6 और M6+, सिक्‍योरिटी फीचर्स हैं इसकी खासियत
Gionee ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन M6 और M6+, सिक्‍योरिटी फीचर्स हैं इसकी खासियत

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी जियोनी (Gionee) ने दो नए स्‍मार्टफोन एम6 और एम6 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया। फिलहाल कंपनी ने ये फोन चीन के बाजार में पेश किए हैं। इनकी बिक्री अगस्‍त महीने में शुरू होगी। माना जा रहा है कि जल्‍द ही ये फोन दूसरे देशों में भी उपलब्‍ध होंगे। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी इंक्रिप्‍शन चिप है। जो कि यूजर को फोटो, वीडियो से लेकर मैसेज जैसे सभी डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है। लेकिन ये सिर्फ चाइनीज वेरिएंट के लिए ही उपलब्‍ध है। कंपनी के मुताबिक ग्‍लोबल वेरिएंट में फिंगर प्रिंट सेंसर ही मिलेगा।

तस्वीरों में देखिए फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन

Fingerprint Scanner

le-eco-1-sFingerprint Scanner

coolpad-note-3Fingerprint Scanner

lenovo-k4Fingerprint Scanner

coolpad-note-liteFingerprint Scanner

honor-5XFingerprint Scanner

क्‍या हैं जियोनी एम6 और एम6 प्‍लस की खासियतें

जियोनी एम6 को कंपनी ने दो विकल्‍प के साथ पेश किया है। पहला 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 27,200 रुपये) है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 29,200 रुपये) रखी गई है। जियोनी एम6 प्लस का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,999 चीनी युआन (करीब 30,200) और 128 जीबी वेरिएंट 3,199 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे।

ये हैं इस फोन के फीचर्स

जियोनी एम6 में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है। स्क्रीन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में इंटरनल मैमोरी के दो विकल्‍प दिए गए हैं, पहला 64 जीबी और 128 जीबी । ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करना भी संभव है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं जियोनी एम6 प्लस में 6 इंच की फुल-एचडी स्‍क्रीन दी गई है। स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

यह भी पढ़ें- काम में दम और दाम में कम, ये हैं बाजार में मौजूद 10,000 रुपए से सस्‍ते फोन

यह भी पढ़ें- जियोनी ने पेश किया मेड इन इंडिया फोन F103 Pro, कीमत 11,999 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement