Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 7000 mAh की बैटरी वाला जियोनी M2017 हुआ लॉन्‍च, iPhone 7 से भी ज्‍यादा है कीमत

7000 mAh की बैटरी वाला जियोनी M2017 हुआ लॉन्‍च, iPhone 7 से भी ज्‍यादा है कीमत

जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन M2017 लॉन्च चीन के बाजार में लॉन्‍च किया है। कीमत के मामले में इस स्‍मार्टफोन ने iPhone 7 को भी पीछे छोड़ दिया है।

Manish Mishra
Updated : December 27, 2016 14:52 IST
Power with Beauty : 7000 mAh की बैटरी वाला जियोनी M2017 हुआ लॉन्‍च, iPhone 7 से भी ज्‍यादा है कीमत
Power with Beauty : 7000 mAh की बैटरी वाला जियोनी M2017 हुआ लॉन्‍च, iPhone 7 से भी ज्‍यादा है कीमत

नई दिल्‍ली। जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन M2017 चीन के बाजार में लॉन्‍च किया है। कीमत के मामले में इस स्‍मार्टफोन ने iPhone 7 को भी पीछे छोड़ दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 चीनी युआन (करीब 68,400 रुपए) से शुरु होती है। टॉप वैैरिएंट की कीमत 16,999 चीनी युआन (करीब 1,66,000 रुपए) है। इस फोन को चीन में लॉन्‍च किया गया है और चीन के बाहर फोन की उपलब्धता को लेकर कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें : गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार की छूट, जानिए इनमें क्या है खास

3500 mAh की है दो दमदार बैटरियां

  • इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात है 7000 mAh की बैटरी।
  • जियोनी M2017 में 3500 mAh की दो बैटरी है।
  • यह बैटरी क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
  • कंपनी का दावा है कि फोन से 25.89 घंटे तक का टॉक टाइम और 915.42 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत वाले दमदार बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

AMOLED स्क्रीन के साथ है 6GB रैम

  • इस फोन में 2560 x 1440 पिक्सेल वाला 5.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो कर्व्ड किनारे, सैफायर ग्लास और 518 ppi स्क्रीन डेन्सिटी के साथ आता है।
  • इस फोन में 1.95GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है। इस फोन में 6GB रैम है।
  • यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा।
  • फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें : भारत में जेडटीई नूबिया स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, अमेजन पर कीमत 11,999 और 29,999 रुपए

कैमरा और अन्‍य फीचर्स

  • जियोनी M2017 में 2MP और 13MP का एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
  • M2017 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर एमिगो 3.5 यूआई स्किन दी गई है।
  • फोन में आगे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 155.2 x 77.6 x 10.78 mm है और इसका वजन 238 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, GPS, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फ़ीचर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail