Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सिर्फ 5499 रुपए में खरीदें शानदार स्‍मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

सिर्फ 5499 रुपए में खरीदें शानदार स्‍मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स

डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2जीबी+32जीबी रोम फीचर के साथ लॉन्च किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 21, 2020 10:20 IST
Gionee launches budget smartphone for Rs 5,499
Photo:GIONEE

Gionee launches budget smartphone for Rs 5,499

नई दिल्‍ली। स्मार्टफोन मेकर जियोनी ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन जियोनी एफ8 नियो लॉन्च किया। इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 5499 रुपए है। यह डिवाइस तीन रंगों ब्‍लू, ब्लैक और रेड में उपलब्ध कराया गया है।  इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एलसीडी डिस्प्ले लगा है और यह 3000एमएएच की बैटरी से लैस है।

इसमें सिंगल रियर कैमरा लगा है, जो 8 मेगापिक्‍सल का है और इसमें 5 मेगापिक्‍सल का सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और इसे 2जीबी+32जीबी रोम फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्नैपड्रैगन 720जी, 48एमपी क्वॉड कैमरा के साथ लॉन्च हुआ एचटीसी डिजायर 20प्लस

 ताइवान की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचटीसी ने अपना नया फोन एचटीसी यू20 5जी लॉन्च किया। इस फोन की कीमत 8490 न्यू ताइवान डॉलर है और यह डॉन ऑरेंज तथा ट्विलाइट ब्लैक रंगो में उपलब्ध होगा। डिजायर प्लस 20 प्रो को इस साल अगस्त में यूरोप में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएल एलसीडी स्क्रीन है, जो 720x1600 पिक्सल का एचडी प्लस रेज्योल्यूशन देता है।

इस फोन का आस्पेक्ट रेश्‍यो 20:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 720जी मोबाइल प्लेटफॉर्म लगा है और इसे 6जीबी रैम तथा 128जीबी इंटरनल स्टोरेज से सजाया गया है। इस फोन में 16एमपी का सेल्फी कैमरा है और इसका प्राइमरी कैमरा 48एमपी का है। इसकी बैटरी 5000एमएएच की है।

स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट के साथ आज लॉन्च होगा आईक्यूओओ यू1एक्स

 वीवो 21 अक्टूबर को चीन में अपना नया स्मार्टफोन आईक्यूओओ यू1एक्स लॉन्च कर सकता है, जो स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से लैस होगा। आईक्यूओओ ने अपने इस आगामी फोन को चीनी रिटेलर प्लेटफॉर्म्स मसलन जेडी डॉट कॉम और टमॉल पर लिस्ट करा दिया है।

चीन में आईक्यूओओ की मार्केटिंग वीवो करता है लेकिन भारत में दोनों ब्रांड अलग-अलग स्वतंत्र इकाई हैं। वीवो का यह नया आईक्यूओओ यू1एक्स स्मार्टफोन 6.1 इंच डिस्प्ले वाला हो सकता है और यह एंड्रायड 10 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 13एमपी का प्राइमरी कैमरा लगा है।

शाओमी ने इंडस्ट्री लीडिंग 80वॉट वायरलेस चार्जर लाने की घोषणा की

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने कहा कि वह इंडस्ट्री लीडिंग वायरलेस टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जो कि मोबाइल बैटरी को 20 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देगा। 80वॉट मी वायरलेस चार्जिग टेक्नोलॉजी के आने से मोबाइल चार्जिग तकनीक में बड़ा बदलाव आएगा क्योंकि शाओमी के पास अब तक 30वॉट वायरलेस चार्जिग तकनीक ही है।

शाओमी ने एक बयान में कहा कि नई तकनीक से 4000एमएएच की बैटरी एक मिनट में 10 फीसदी चार्ज हो जाएगी। इसी तरह इसे आठ मिनट में 50 फीसदी और 19 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर 30वॉट मी वायरलेस चार्जिंग तकनीक से 25 मिनट में 50 फीसदी चार्जिग हासिल की जा सकती है और 69 मिनट में मोबाइल पूरी तरह चार्ज हो सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement