नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्मा़ता कंपनी जियोनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह फोन अपनी A1 सीरीज के तहत पेश किया है। यह भारत में A1 लाइट नाम से आया है। जियोनी A1 लाइट स्मार्टफोन की बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी। खासबात यह है कि यह फोन ऑनलाइन बाजार के बजाए देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो यह बाजार में 14,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 5.3 इंच एचडी का डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस किया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 3 जीबी रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी की है। यूजर के पास फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाने का भी विकल्प मिलेगा। ए1 सीरीज के दूसरे फोन की तरह ही जियोनी ए1 लाइट में 20 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन में एक 4000 एमएएच की बैटरी है।