Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gionee ने लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, 4 GB रैम और 13 MP कैमरे से है लैस

Gionee ने लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, 4 GB रैम और 13 MP कैमरे से है लैस

Gionee ने एक और स्‍मार्टफोन एस6 प्रो पेश किया है। कंपनी की 'एस' सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट जियोनी एस6 प्रो की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,380 रुपये) है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : June 14, 2016 13:07 IST
Gionee ने लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, 4 GB रैम और 13 MP कैमरे से है लैस
Gionee ने लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, 4 GB रैम और 13 MP कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। तेजी से कारोबार विस्‍तार कर रही चाइनीज कंपनी Gionee ने एक और दमदार स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इसका नाम एस6 प्रो रखा है। कंपनी की ‘एस’ सीरीज के लेटेस्ट हैंडसेट जियोनी एस6 प्रो की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,380 रुपये) है। यह फोन चीन में लॉन्‍च किया गया है। फिलहाल भारत में इसकी उपलब्‍धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

क्‍या हैं जियोनी एस6 की स्‍पेसिफिकेशंस

Gionee का यह नया फोन 5.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ आता है। इसमें कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860एमपी2 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मेटल बॉडी वाले Gionee फोन में 4 जीबी का एलपीडीडीआर3 रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित अमिगो ओएस 3.2 पर चलेगा।

फोन में है 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा

Gionee एस6 प्रो में फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में इंटिग्रेटेड है। इसके बारे में 0.1 सेकेंड में काम करने का दावा किया गया है। जियोनी के इस फोन को पावर देने का काम करेगी 3130 एमएएच की बैटरी। इसके बारे में 38.6 घंटे तक का टॉक टाइम और 558 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

Gionee का मैराथन एम5 प्लस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,990 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement