Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gionee ने लॉन्‍च किया पायनियर P5L स्‍मार्टफोन , कीमत 8499 रुपए

Gionee ने लॉन्‍च किया पायनियर P5L स्‍मार्टफोन , कीमत 8499 रुपए

Smartphone maker Gionee launched its budget smartphone Pioneer P5L in Indian Market. Its prices is 8499 Rupees

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 14, 2016 10:42 IST
Gionee ने भारत में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन पायनियर P5L, कीमत 8499 रुपए
Gionee ने भारत में लॉन्‍च किया बजट स्‍मार्टफोन पायनियर P5L, कीमत 8499 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी Gionee ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन पायनियर पी5एल लॉन्च कर दिया है। कंपनी इससे पहले पी5एल को लॉन्‍च कर चुकी है। पायनियर पी5एल पुराने फोन का ही एडवांस वर्जन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इस फोन में कंपनी ने 1 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है। यह फोन कंपनी की ऑ‍फीशियल वेबसाइट जियोनी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।

ये हैं Gionee पी5एल की स्‍पेसिफिकेशंस

Gionee पायनियर पी5एल स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाडकोर प्रोसेसर है। यह फोन दूसरे जियोनी फोन के मुकाबले कुछ सुस्‍त है। क्‍योंकि फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। जिसके ऊपर एमियो यूआई 3.1 स्किन दी गई है। फोन में 2300 एमएएच बैटरी दी गई है। जिसके 2जी नेटवर्क पर 500 घंटे, 3 जी पर 300 घंटे और 4जी नेटवर्क पर 275 घंटे तक का स्टैंडबाई टाइम मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए जियोनी का डुअल स्‍क्रीन स्‍मार्टफोन

Gionee Flip phone

G1IndiaTV Paisa

Indiatvpaisa-GioneeIndiaTV Paisa

g3 (1)IndiaTV Paisa

g2 (1)IndiaTV Paisa

G4IndiaTV Paisa

फोटोग्राफी के लिए 5 एमपी सेल्‍फी कैमरा

इस फोन में कैमरे की क्‍वालिटी बढि़या है। Gionee पायनियर पी5एल स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला जियोनी का यह नया स्मार्टफोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए पायनियर पी5एल में वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस जैसे फीचर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- Datawind ने वॉइस कॉलिंग टैबलेट के साथ मिलेगा 1 साल मुफ्त इंटरनेट, कीमत 4444 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement