Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Gionee ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 23,999 रुपए

Gionee ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 23,999 रुपए

चाइनीज Smartphone कंपनी Gionee ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Gionee S6 Pro लॉन्‍च कर दिया है। S6 Pro की कीमत 23,999 रुपए है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : September 30, 2016 15:48 IST
Gionee ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 23,999 रुपए
Gionee ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया S6 Pro स्‍मार्टफोन, कीमत 23,999 रुपए

नई दिल्‍ली। चाइनीज Smartphone कंपनी Gionee ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Gionee S6 Pro लॉन्‍च कर दिया है। S6 Pro की कीमत 23,999 रुपए है। कंपनी का यह फोन VoLTE सपोर्ट के साथ आता है। यानि कि अाप इस फोन पर रिलायंस जियो की सिम आसानी से चला सकते हैं।

कंपनी इस फोन के साथ फ्री गिफ्ट के रूप में VR हेडसेट भी दे रही है, जिसकी कीमत 2,499 रुपए है। S6 Proखरीदने वाले ग्राहकों को म्‍यूजिक एप ‘सावन प्रो’ का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा।

Gionee ने भारतीय बाजार में पेश किया सेल्‍फी कैमरा फोन S6s, कीमत 17,999 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

जानिए इस फोन में क्‍या है खास

  • Gionee एस6 प्रो में 5.5 इंच का आईपीएस 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है।
  • फोन की स्‍क्रीन 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है।
  • कंपनी ने फोन की स्‍क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास प्रोटक्शन भी दिया है।
  • इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  • फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • एस6 प्रो में एलईडी फ्लैशके साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
  • फोन में स्क्रीन फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित अमिगो ओएस 3.2 पर चलेगा।
  • फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन 4जी VoLTE के साथ आता है।
  • इस फोन को पावर देने का काम करेगी 3130 एमएएच की बैटरी।
  • यह बैटरी 38.6 घंटे तक का टॉक टाइम और 558 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है।
Display 5.5 Inch Internal Memory 64 GB
Processor 1.8 GHz

Octa-core

Camera 13 MP & 8 MP
OS Android 6.0 (marshmallow) Battery 3130 mAh
Ram 4 GB Technology 4G VoLTE

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement