Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. आज लॉन्‍च हो सकता है Gionee का नया स्‍मार्टफोन S10, इसमें मिलेंगे 4 कैमरे

आज लॉन्‍च हो सकता है Gionee का नया स्‍मार्टफोन S10, इसमें मिलेंगे 4 कैमरे

Gionee शुक्रवार को अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी का नया स्‍मार्टफोन है जियोनी S10। कंपनी यह फोन चीन में लॉन्‍च करेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 26, 2017 11:19 IST
आज लॉन्‍च हो सकता है Gionee का नया स्‍मार्टफोन S10, इसमें मिलेंगे 4 कैमरे
आज लॉन्‍च हो सकता है Gionee का नया स्‍मार्टफोन S10, इसमें मिलेंगे 4 कैमरे

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee शुक्रवार को अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी का नया स्‍मार्टफोन है जियोनी S10। कंपनी यह फोन स्‍थानीय बाजार यानि कि चीन में लॉन्‍च करेगी। कंपनी का इस सीरीज का पिछला फोन जियोनी S9 था। नया स्‍मार्टफोन S9 का ही एक अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने चीन की माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट वीबो पर इस नए फोन की लॉन्‍चिंग की जानकारी दी है। यह भी पढ़े: Gionee का दावा: सिर्फ 10 दिन में बुक की स्मार्टफोन A1 के 74,682 यूनिट, 150 करोड़ रुपए के मिले प्री-ऑर्डर

फिलहाल कंपनी ने इसके स्‍पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि Gionee S10 में यूजर्स को 4 कैमरे यानि कि डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे मिल सकते हैं। टीना पर कंपनी द्वारा की गई लिस्‍टिंग के मुताबिक इसका एक रियर कैमरा 16 मेगा पिक्‍सल का होगा। वहीं इसका दूसरा रियर कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का होगा। कंपनी के इस फोन में रियर कैमरे से ज्‍यादा शक्तिशाली फ्रंट कैमरा होगा। यानि कि इसका फ्रंट कैमरे का एक लैंस 20 मेगापिक्‍सल का होगा। वहीं इसका दूसरा लैंस 8 मेगापिक्‍सल का है। यह भी पढ़े: 4000 mAh की बैटरी और 4G VoLTE से लैस ये फोन हुआ लॉन्‍च, कीमत 4,000 रुपए से भी कम

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

फोन की वास्‍तविक स्‍पेसिफिकेशंस का खुलासा आज फोन की लॉन्‍चिंग के बाद ही होगा। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 6 जीबी की रैम दे सकती है। इससे पहले आई लीक रिपोर्ट में S10 में 4 जीबी रैम होने का दावा किया गया था। माना जा रहा है कि फोन में यूजर्स को तगड़े बैटरी बैकअप के लिए 3450 mAh बैटरी दी जाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement