Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 3,000 रुपए सस्‍ता हुआ Gionee A1 स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4010 mAh की बैटरी से है लैस

3,000 रुपए सस्‍ता हुआ Gionee A1 स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4010 mAh की बैटरी से है लैस

Gionee A1 की कीमत 19,999 रुपए थी जिसे कंपनी ने 3,000 रुपए घटाकर 16,999 रुपए कर दिया है।

Manish Mishra
Published on: September 14, 2017 14:56 IST
3,000 रुपए सस्‍ता हुआ Gionee A1 स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4010 mAh की बैटरी से है लैस- India TV Paisa
3,000 रुपए सस्‍ता हुआ Gionee A1 स्‍मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4010 mAh की बैटरी से है लैस

नई दिल्‍ली। अगर आप सेल्‍फी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। Gionee India ने अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन से पहले ही एक तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने Gionee A1 स्‍मार्टफोन की कीमतों में 3,000 रुपए की कटौती की है। Gionee A1 की कीमत 19,999 रुपए थी जिसे कंपनी ने 3,000 रुपए घटाकर 16,999 रुपए कर दिया है। बता दें कि इस स्‍मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है।

यह भी पढ़ें : iPhone 8 और iPhone X के लॉन्‍च के बाद 8,300 रुपए सस्‍ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल

Gionee A1 में 4010 mAh की बैटरी है और इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। कंपनी ने अपने नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के बारे में दावा किया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित एमिगो 4.0 पर चलता है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों वाला स्‍मार्टफोन, साथ में पेश किया टर्बो 5 प्‍लस

Gionee A1 में 16MP के फ्रंट कैमरे के अलावा 13MP का रियर कैमरा है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच के फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 चिपसेट दिया गया है। Gionee A1 में इनबिल्ट स्टोरेज 64GB दी गई है। हालांकि,  इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement