नई दिल्ली। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। Gionee India ने अपने ग्राहकों को त्योहारी सीजन से पहले ही एक तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने Gionee A1 स्मार्टफोन की कीमतों में 3,000 रुपए की कटौती की है। Gionee A1 की कीमत 19,999 रुपए थी जिसे कंपनी ने 3,000 रुपए घटाकर 16,999 रुपए कर दिया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है।
यह भी पढ़ें : iPhone 8 और iPhone X के लॉन्च के बाद 8,300 रुपए सस्ते हुए iPhone 7 सहित पुराने सभी मॉडल
Gionee A1 में 4010 mAh की बैटरी है और इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। कंपनी ने अपने नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के बारे में दावा किया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित एमिगो 4.0 पर चलता है।
यह भी पढ़ें : अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने लॉन्च किया 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन, साथ में पेश किया टर्बो 5 प्लस
Gionee A1 में 16MP के फ्रंट कैमरे के अलावा 13MP का रियर कैमरा है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच के फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो P10 चिपसेट दिया गया है। Gionee A1 में इनबिल्ट स्टोरेज 64GB दी गई है। हालांकि, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।