Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर, भारत में कंपनी के 1.2 करोड़ ग्राहक

विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर, भारत में कंपनी के 1.2 करोड़ ग्राहक

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया।

Dharmender Chaudhary
Published : January 10, 2017 14:43 IST
विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर, भारत में कंपनी के 1.2 करोड़ ग्राहक
विराट कोहली बने जियोनी के ब्रांड एम्बेसडर, भारत में कंपनी के 1.2 करोड़ ग्राहक

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। कंपनी ने साथ ही बताया है कि उसके भारत में अब 1.2 करोड़ ग्राहक हो गए हैं। कोहली आने वाले दिनों में जियोनी के लिए प्रचार करते हुए दिखेंगे। कोहली के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भी जियोनी से जुड़ी हुई हैं।

भारत में जियोनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अरविंद आर. वोहरा ने एक बयान में कहा, “भारत के दो सबसे चहेते लोगों के साथ जुड़ने का हमारा मकसद करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है।” उन्होंने कहा कि भारत में जियोनी की दो ही निर्माण इकाईयां हैं, बावजूद इसके कंपनी की कोशिश अपने व्यापार को 2.5 गुना बढ़ाने की है।

जियोनी इस साल पूरे देश में 500 ब्रांड स्टोर बनाएगी और साथ ही खुदरा बाजार में अपने प्रतिनिधियों की संख्या दोगुना कर 20,000 तक पहुंचाएगी।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

कोहली ने जियोनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर कहा, “जियोनी एक ऐसा ब्रांड बनकर आया है जिसमें जुनून, दृढ़संकल्प है तथा जिसका ध्यान कुछ नया करने पर केंद्रित है और जो समाज को दिल से कुछ वापस देना चाहता है।”

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement