Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 16MP के स्पेशल सेल्फी कैमरे और 4010 mAh की दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Gionee A1 की कीमत का हुआ खुलासा

16MP के स्पेशल सेल्फी कैमरे और 4010 mAh की दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Gionee A1 की कीमत का हुआ खुलासा

Gionee A1 स्मार्टफोन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कंपनी का नया स्मार्टफोन दमदार बैटरी और स्पेशल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा।

Ankit Tyagi
Updated : March 25, 2017 16:43 IST
16MP के स्पेशल सेल्फी कैमरे और 4010 mAh की दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Gionee A1 की कीमत का हुआ खुलासा
16MP के स्पेशल सेल्फी कैमरे और 4010 mAh की दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन Gionee A1 की कीमत का हुआ खुलासा

नई दिल्ली। Gionee  A1 स्मार्टफोन का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कंपनी ने 31 मार्च से ऑफलाइन प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। प्री-बुकिंग करने पर ग्राहकों को 2 साल की वारंटी मिलेगी। आपको बता दें कि Gionee A1 को हाल ही में नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उस वक्त नहीं दी थी। इसकी कीमत कंपनी ने 19,999 रुपए रखी है।

दमदार बैटरी और बेस्ट सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन

कंपनी के नए A सीरीज स्मार्टफोन्स की दो बड़ी खासियत इसकी दमदार बैटरी और सेल्फी फोटो क्वालिटी है। Gionee A1 को भारत में ब्लैक, गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। अगर कैमरे की बात करें तो Gionee ने A1 के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और फ्लैश के साथ 16MP का कैमरा दिया है। फ्लैश को थोड़ा खास बनाया गया है जो कंपनी के दावे के मुताबिक बहुत सॉफ्ट टच वाला लाइट देता है। इस लाइट से चेहरे पर अलग से निखार आता है।

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

swipe-elite2IndiaTV Paisa

intex-aqua-starIndiaTV Paisa

panasonic-t45IndiaTV Paisa

lava-A76IndiaTV Paisa

xolo-era4gIndiaTV Paisa

कैमरे में क्या है खास

सेल्फी को इस स्मार्टफोन की खासियत बताई गई है इसलिए कंपनी ने इसमें काफी मेहनत की है इसमें एक ऐसा सेल्फी फीचर दिया गया है जो फेस को खुद ही डिटेक्ट कर उसमें कस्टम ब्यूटी सेटिंग एप्लाई कर देता है। इसके अलावा इसके सेल्फी में हाल ही में लॉन्च हुए ज्यादातर स्मार्टफोन्स की तरह बैकग्राउंड ब्लर करने वाला Bokeh मोड दिया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

Gionee A1 में है फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी

Gionee A1 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4010mAh की बैटरी दी गई है। डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन Amigo 4.0 बेस्ड एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है। इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080×1920 pixels) डिस्प्ले और MediaTek Helio P10 (MT6755) SoC दिया गया है। रियर कैमरे की बात करें तो इसमें 1 1/3.06-इंच Sony IMX258 सेंसर और डुअल LED फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया गया है।

नए मोबाइल में है 4GB RAM

नए Gionee A1 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE और Micro-USB सपोर्ट मौजूद है। साथ ही इसमें आपको 4GB रैम मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement