नई दिल्ली। Xiaomi अपने सभी प्रोडक्ट सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बेचती। आपको याद होगा कि हाल ही में कंपनी ने Mi Home Store के जरिए ऑफलाइन मार्केट में अपना कदम रखा था। ऑफलाइन मार्केट में Xiaomi अपने स्मार्टफोन Redmi 4, Redmi 4A और Redmi Note 4 बेच रही है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी होती है। अब Paytm ने कहा है कि जो भी ग्राहक Redmi Note 4 और Mi Max 2 की खरीदारी Mi Home Store और mi.com से करते हैं और उसका भुगतान Paytm डिजिटल वॉलेट से करते हैं तो उन्हें 300 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक तभी मिलेगा जब खरीदारी कम से कम 6,000 रुपए से अधिक की हो।
यह भी पढ़ें : इंटेक्स ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया एक और सस्ता फोन एक्वा स्टाइल III, कीमत 4299 रुपए
IDC की एक रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Redmi Note 4 को 2017 की पहली तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की उपलब्ध हासिल हुई है। Xiaomi Redmi Note 4 एंड्रॉयड 7.0 आधारित MIUI 8 पर चलता है। Xiaomi Redmi Note 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सेल) फुल एचडी 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 506 GPU है। स्मार्टफोन 2GB, 3GB और 4GB रैम वैरिएंट में आता है। इसकी इंटरनल मेमोरी मोइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi 5 सितंबर को लॉन्च करेगा डुअल कैमरे वाला पहला सस्ता फोन, ये है इसकी संभावित कीमत
Xiaomi mi Max 2 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित MIUI 8 पर चलता है। इस फोन में 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम दिया गया है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सेल) डिसप्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 342 ppi है। स्मार्टफोन में सोनी IMX386 सेंसर के साथ 12MP रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5MP का है।