Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बिक्री शुरू होने से पहले ही शाओमी के Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro पर 2200 रुपए का कैशबैक, Jio का ऑफर

बिक्री शुरू होने से पहले ही शाओमी के Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro पर 2200 रुपए का कैशबैक, Jio का ऑफर

शाओमी ने Redmi Note 5 के 32 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन को 9999 रुपए और 64 जीबी वाले वर्जन को 11999 रुपए में लॉन्च किया है। Redmi Note 5 Pro की कीमत 13999 रुपए तय की गई है। अब 2200 रुपए कम खर्च आएगा

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: February 21, 2018 13:32 IST
cashback on Redmi Note 5- India TV Paisa
Get Rs 2200 cashback on Redmi Note 5 and Redmi Note 5 pro from Reliance Jio

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते वेलेंटाइन डे के दिन अपने जिन दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था उनपर आप 2200 रुपए के कैशबैक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। शाओमी ने पिछले हफ्ते बुधवार को Redmi Note 5 और Redmi Note 5 Pro को लॉन्च किया था। रिलायंस जियो की तरफ से इन दोनो फोन पर 2200 रुपए का कैशबैक ऑपर शुरू किया जा रहा है। गुरुवार 22 फरवरी से इन दोनो फोन की बिक्री शुरू हो रही है और इसके साथ इस ऑफर की शुरुआत हो जाएगी।

ग्राहक की जेब पर 2200 रुपए कम बोझ

शाओमी ने Redmi Note 5 के 32 जीबी स्टोरेज वाले वर्जन को 9999 रुपए और 64 जीबी वाले वर्जन को 11999 रुपए में लॉन्च किया है। 4 जीबी रैम वाले Redmi Note 5 Pro की कीमत 13999 रुपए है और 6 जीबी रैम वाले वर्जन की कीमत 16999 रुपए तय की गई है। कैशबैक ऑफर के बाद इन स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहक की जेब पर 2200 रुपए कम खर्च आएगा।

गुरुवार से शुरू हो रही है सेल

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको 22 फरवरी या इसके बाद जियो की सिम के साथ Redmi Note 5 या Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन खरीदना होगा। स्मार्टफोन खरीद के बाद ग्राहक को जियो का 198 रुपए या 299 रुपए का रीचार्ज कराना होगा। रीजार्ज के बाद ग्राहक 2200 रुपए के कैशबैक का हकदार होगा, हालांकि पूरे 2200 रुपए एक साथ नहीं मिलेंगे। ग्राहक को लगातार 44 रीचार्ज कराने होंगे और हर रीचार्ज करने पर ग्राहक के माइ जियो एप (MyJio App) में 50 रुपए क्रेडिट हो जाएंगे।

अतीरिक्त डाला भी मिलेगा

जियो की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑफर के तहत अतीरिक्त डाटा भी दिया जाएगा, 198 और 299 रुपए के प्लान पर 3 रीचार्ज पर 100 प्रतिशत ज्यादा डाटा दिया जा रहा है जबकि 9999 रुपए के लंबी अवधि के प्लान पर 4500 जीबी डाटा दिया जा रहा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement