नई दिल्ली। मंगलवार को Apple ने अपने नए फोन iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone X को लॉन्च किया है। इन सभी फोन में सबसे महंगा iPhone X है जिसके टॉप मॉडल यानि 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत भारत में 1.02 लाख रुपए होगी। लेकिन इस फोन को आप इससे सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हांगकांग का रुख करना पड़ेगा।
मजे की बात यह है कि हांगकांग को फ्लाटइट का खर्च मिलाने के बाद भी यह फोन आपको भारत में घोषित हुई कीमत के मुकाबले सस्ते में पड़ेगा। Apple ने हांगकांग के लिए iPhone X की कीमत 9,888 हांगकांग डॉलर घोषित की है, इसे अगर भारतीय करेंसी में बदला जाए तो करीब 80,999 रुपए बैठते हैं। यानि भारत में घोषित हुई कीमत के मुकाबले हांगकांग में इस फोन की कीमत करीब 21,000 रुपए कम है।
अब अगर फ्लाइट के खर्च की बात करें तो एयर एशिया ने 17 सितंबर तक बिग सेल के नाम से ऑफर शुरु किया हुआ है जिसके तहत कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत बैंगलुरु से हांगकांग की फ्लाइट का आने जाने का खर्च करीब 17809 रुपए है। फ्लाइट के इस खर्च के साथ 2000-3000 रुपए और खर्च मिला लिया जाए तो भी हांगकांग से फोन खरीदकर लाना भारत के मुकाबले ज्यादा सस्ता पड़ रहा है।
इस बीच खबर यह भी है कि iPhone 8 और iPhone X की लॉन्चिंग के बाद भारत में iPhone 7 और iPhone 6 की कीमतों में कटौती की गई है। गैजेट 360 की खबर के मुताबिक 32 जीबी वाले iPnone 6 की कीमत घटाकर 40,000 रुपए कर दी गई है जबकि 128 जीबी वाले iPhone 6 की कीमत को कम करके 49,000 किया गया है। इसी तरह 32 जीबी वाले iPhone 7 की कीमत को घटाकर 49,000 रुपए और 128 जीबी वाले iPhone 7 की कीमत को घटाकर 58,000 रुपए कर दिया गया है।