Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999 रुपए के बीच

इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999 रुपए के बीच

रिलायंस जियो (Jio) का वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म हो या 31 को आप अगले एक साल तक फ्री कॉलिंग, मैसेज और अनलिमिटेड डाटा का फायदा उठा सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published on: October 25, 2016 14:51 IST
इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999  रुपए के बीच- India TV Paisa
इन 5 स्मार्टफोन्स को खरीदने पर एक साल तक मिलेगी Jio की फ्री सर्विस, कीमत 2999 से 19999 रुपए के बीच

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Jio) का वेलकम ऑफर 3 दिसंबर को खत्म हो या 31 को, आप अगले एक साल तक फ्री कॉलिंग, मैसेज और अनलिमिटेड डाटा का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको लाइफ (LYF) का स्मार्टफोन खरीदना होगा। रिलायंस अपने स्मार्टफोन पर अगले एक साल तक Jio की फ्री सर्विस दे रही है। इंडियाटीवी पैसा आपको उन 5 लाइफ स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहा है जिनकी कीमत तो कम है पर फीचर्स दमदार हैं।

1. LYF Flame5 , कीमत 2,999 रुपए

  • LYF Flame5 स्मार्टफोन में 4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है। इसके स्ख्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए ड्रैगनग्लास लगा हुआ है।
  • इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इस डुअल सिम फोन में एक समय में एक सिम कार्ड पर 4जी सपोर्ट और दूसरे पर 2जी सपोर्ट मिलेगा।
  • इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 400 एमपी2 जीपीयू है। साथ ही इसमें 512 एमबी रैम है।
  • फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे में एचडीआर, पैनोरमा, फेस डिटेक्शन, स्माइल शटर, बर्स्ट मोड और स्लो मोशन वीडियो जैसे फीचर्स भी हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

2. LYF Flame 7S, कीमत 3499 रुपए

  • LYF Flame 7S में 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
  • 480 X 800 पिक्सल वाली स्क्रीन की डेनसिटी 225 पीपीआई है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
  • फोन में 1 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।
  • फोन की स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 एमपी का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा है।
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

Capture (13)IndiaTV Paisa

dIndiaTV Paisa

2 (75)IndiaTV Paisa

uIndiaTV Paisa

3. LYF Water 4, कीमत 7599 रुपए

  • लाइफ वाटर 4 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। स्क्रीन पर ड्रैगनट्रेल ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।
  • इसमें 1.2GHz क्ववाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर है और 2 जीबी रैम है।
  • लाइफ वाटर 4 स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • वाटर 4 की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम, 3जी, 4जी और वॉयस ओवर एलटीई जैसे फीचर्स शामिल हैं।

4. LYF Water 6, कीमत 8,999 रुपए

  • लाइफ वाटर 6 के ज्यादातर फीचर्स लाइफ वाटर 4 के जैसे ही हैं।
  • इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी की जगह 32 जीबी है।
  • यह व्हाइट गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
  • इसका डाइमेंशन 142×70.5×8 मिलीमीटर और वजन 136 ग्राम है।

यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लाइफ टाइम देगी FREE कॉलिंग, TRAI ने दी मंजूरी

5. LYF Earth 2, कीमत 19,999 रुपए

  • LYF अर्थ 2 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है।
  • यह फोन 3 जीबी रैम के साथ आता है।
  • फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • इसमें फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है।
  • फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement