Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 6,000mAh बैटरी के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्‍सी M30s स्‍मार्टफोन, कीमत हो सकती है बस इतनी

6,000mAh बैटरी के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्‍सी M30s स्‍मार्टफोन, कीमत हो सकती है बस इतनी

सूत्रों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले सैमसंग गैलेक्सी एम स्मार्टफोन के दो और वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 28, 2019 15:31 IST
Galaxy M30s with 6,000mAh battery to cost between Rs 15K-20K- India TV Paisa
Photo:GALAXY M30S WITH 6,000MAH

Galaxy M30s with 6,000mAh battery to cost between Rs 15K-20K

गुरुग्राम। अगले महीने लॉन्‍च होने वाला सैमसंग गैलेक्‍सी एम30एस एक बड़ी 6,000एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्‍सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपए के बीच रहने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि त्‍योहारी सीजन से पहले सैमसंग गैलेक्‍सी एम स्‍मार्टफोन के दो और वेरिएंट को भी लॉन्‍च करेगी। गैलेक्‍सी एम10एस बड़ी सुपर-एमोलेड स्‍क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी स्‍पेसिफ‍िकेशन के साथ आएगा। कंपनी गैलेक्‍सी एम30 के एक नए वेरिएंट पर भी काम कर रही है।

स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री में इतनी कम कीमत पर इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला गैलेक्‍सी एम30एस स्‍मार्टफोन बिक्री के लिए ठीक वैसे ही अमेजन पर उपलब्‍ध होगा, जैसे अन्‍य गैलेक्‍सी एम सीरीज डिवाइस उपलब्‍ध हैं।

सैमसंग ने भारत में अबतक 20 लाख से ज्‍यादा गैलेक्‍सी एम स्‍मार्टफोन बेचे हैं और नया डिवाइस दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज कंपनी का एक बड़ा दांव है। कंपनी ने यह दांव ऐसे समय पर लगाया है जब तकरीबन 40 प्रतिशत स्‍मार्टफोन देश में ऑनलाइन खरीदे जा रहे हैं।

गैलेक्‍सी एम30एस में नया एक्‍सीनॉस प्रोसेसर होगा, यह एकदम नया प्रोसेसर है और अभी तक लॉन्‍च हुए चार गैलेक्‍सी एम सीरीज स्‍मार्टफोन में इसे नहीं देखा गया है। सैमसंग ने अभी तक गैलेक्‍सी एम10, एम20, एम30 और एम40 को लॉन्‍च किया है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement