Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Amazon की बेस्‍ट सेलर लिस्‍ट में Samsung Galaxy M30s है टॉप पर, 6000mAh बैटरी है आकर्षक

Amazon की बेस्‍ट सेलर लिस्‍ट में Samsung Galaxy M30s है टॉप पर, 6000mAh बैटरी है आकर्षक

गैलेक्सी एम30एस का 4+64जीबी वेरिएंट 13,999 रुपए और 6+128जीबी वेरिएंट 16,999 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्ध है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 16, 2019 19:26 IST
Galaxy M30s Takes Top Spot on Amazon’s Best Seller List
Photo:GALAXY M30S

Galaxy M30s Takes Top Spot on Amazon’s Best Seller List

नई दिल्‍ली। सैमसंग द्वारा त्‍यौहारी सीजन में लॉन्‍च किया गया गैलेक्‍सी एम30एस स्‍मार्टफोन अमेजन डॉट इन पर सबसे ज्‍यादा बिकने वाले फोन की लिस्‍ट में पहले नंबर पर पहुंच गया है। युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता ने इसे अमेजन की बेस्‍ट सेलर लिस्‍ट में नंबर वन बनाया है। गैलेक्‍सी एम30एस की सेल अमेजन डॉट इन पर 29 सितंबर से शुरू हुई थी और 15 दिन के भीतर ही यह स्‍मार्टफोन नंबर वन बन गया है।

गैलेक्‍सी एम30एस में 6,000एमएएच की बैटरी है जो निर्बाध उत्‍पादकता प्रदान करती है। इसमें ट्रिपर रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैरा 48 मेगापिक्‍सल का है। आसान गेमिंग अनुभव के लिए इसमें एआई गेम बूस्‍टर भी है।

गैलेक्‍सी एम30एस न केवल अमेजन डॉट इन की बेस्‍टसेलर लिस्‍ट में टॉप पर है बल्कि यह 10 से 20 हजार रुपए कैटेगरी में अमेजन डॉट इन का हाईस्‍ट-रेटैड स्‍मार्टफोन भी बन गया है। इसे ओवरऑल 5 में से 4.4 रेटिंग मिली है।  

सैमसंग इंडिया ने पिछले महीने कहा था कि उसका लक्ष्‍य स्‍मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री से 3,000 करोड़ रुपए के जीएमवी तक पहुंचना है। गैलेक्‍सी एम30एस की सफलता का मतलब है कि सैमसंग इंडिया अपने इस लक्ष्‍य को पाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

गैलेक्‍सी एम30एस दो वेरिएंट्स 4+64जीबी और 6+128जीबी में उपलब्‍ध है। दोनों ही वेरिएंट्स LPDDR4X रैम और  UFS 2.1 स्‍टोरेज से लैस हैं। माइक्रो एसडी की मदद से इनकी स्‍टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।  गैलेक्‍सी एम30एस का 4+64जीबी वेरिएंट 13,999 रुपए और 6+128जीबी वेरिएंट 16,999 रुपए की विशेष कीमत पर उपलब्‍ध है। गैलेक्‍सी एम30एस अमेजन डॉट इन के साथ ही साथ सैमसंग डॉट कॉम पर ओपल ब्‍लैक, सैफायर ब्‍लू और पर्ल व्‍हाइट कलर में उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement