Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब प्रीलोडेड सैमसंग मॉल फीचर के साथ आएगा गैलेक्‍सी जे2 2018 स्‍मार्टफोन, 27 अप्रैल से शुरू होगी इसकी बिक्री

अब प्रीलोडेड सैमसंग मॉल फीचर के साथ आएगा गैलेक्‍सी जे2 2018 स्‍मार्टफोन, 27 अप्रैल से शुरू होगी इसकी बिक्री

सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को कहा है कि उसका गैलेक्‍सी जे2 2018 स्‍मार्टफोन नए फीचर सैमसंग मॉल के साथ प्रीलोडेड होकर आएगा और इसकी बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: April 26, 2018 18:01 IST
galaxy j2 2018- India TV Paisa

galaxy j2 2018

 

नई दिल्‍ली। सैमसंग इंडिया ने गुरुवार को कहा है कि उसका गैलेक्‍सी जे2 2018 स्‍मार्टफोन नए फीचर सैमसंग मॉल के साथ प्रीलोडेड होकर आएगा और इसकी बिक्री 27 अप्रैल से शुरू होगी। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि सैमसंग मॉल,  मेक फॉर इंडिया पहल का एक हिस्‍सा है, जो फोन के कैमरे से खीचीं गई प्रोडक्‍ट की तस्‍वीर या यूजर्स की गैलरी से अपलोड की गई फोटो के आधार पर रिजल्‍ट उपलब्‍ध कराने के लिए आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का इस्‍तेमाल करता है।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस डायरेक्‍टर सुमित वालिया ने कहा कि उपभोक्‍ताओं द्वारा विजुअल सर्च के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए सैमसंग मॉल एआई का इस्‍तेमाल करता है। गैलेक्‍सी जे2 2018 की कीमत 8,190 रुपए है और इसमें 5.0 इंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ 8मेगापिक्‍सल रिअर कैमरा और 5मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश की सुविधा भी इस फोन में उपलब्‍ध कराई गई है। गैलेक्‍सी जे2 2018 में क्‍वाडकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्‍स ए53 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 1.5जीबी रैम और 2600 एमएएच बैटरी से सुसज्जित है।

इसके अलावा जियो यूजर्स जो सैमसंग गैलेक्‍सी जे2 2018 को खरीदते हैं उन्‍हें 2750 रुपए का कैशबैक उनके मायजियो एकाउंट में वापस दिए जाएंगे। यह कैशबैक 198 रुपए या 299 रुपए वाला रीचार्ज पैक करवाने के बाद मिलेगा। जियो यूजर्स के लिए यह कैशबैक अतिरिक्‍त 10जीबी 4जी डाटा के साथ आएगा और इसमें अगले 10 रीचार्ज तक प्रत्‍येक रीचार्ज पर 10जीबी डाटा अतिरिक्‍त मिलेगा।  

गैलेक्‍सी जे2 2018 एक डुअल सिम स्‍मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर रन करता है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 16:9 है। इसकी इनबिल्‍ट स्‍टोरेज क्षमता 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें कनेक्‍टीविटी के लिए ब्‍लूटूथ 4.2, एन-डब्‍ल्‍यू लैन, एलटीई कैट 4 और माइक्रो यूएसबी है। इस फोन का कुल वजन 153 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement