Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फ्रीडम 251 के निर्माता 25 जुलाई को पेश करेंगे सबसे सस्ता LED, नोएडा के स्डेडियम में होगा लॉन्च

फ्रीडम 251 के निर्माता 25 जुलाई को पेश करेंगे सबसे सस्ता LED, नोएडा के स्डेडियम में होगा लॉन्च

चार डॉलर से भी कम कीमत पर 'फ्रीडम 251' स्र्माटफोन की 5,000 इकाइयां अपने उपभोक्ताओं को रवाना करने के बाद नोएडा की यह कंपनी अब एलईडी टीवी बेचने की तैयारी में है।

Surbhi Jain
Updated : July 13, 2016 11:23 IST
फ्रीडम 251 के निर्माता 25 जुलाई को पेश करेंगे सबसे सस्ता LED, नोएडा के स्डेडियम में होगा लॉन्च
फ्रीडम 251 के निर्माता 25 जुलाई को पेश करेंगे सबसे सस्ता LED, नोएडा के स्डेडियम में होगा लॉन्च

नई दिल्ली। चार डॉलर से भी कम कीमत पर ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन की 5,000 इकाइयां अपने उपभोक्ताओं को रवाना करने के बाद नोएडा की यह कंपनी अब एलईडी टीवी बेचने की तैयारी में है। रिंगिंग बेल्स प्रा. लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल के मुताबिक, कंपनी ने नोएडा का स्पोर्ट्स स्टेडियम बुक किया है, जहां दुनिया का सबसे सस्ता एचडी एलईडी टीवी 9,990 रुपये कीमत में लॉन्च किया जाएगा और इस अवसर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहेंगे।

गोयल ने बताया, “25 जुलाई को हम नोएडा में एक बड़े समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां आनेवाली फिल्म ‘ढिशुम’ के सितारे मौजूद रहेंगे। इनमें जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडीज और अक्षय खन्ना शामिल हैं। वे हमारे साथ मिलकर एचडी एलईडी टीवी को लॉन्च करेंगे।”

31.5 इंच के इन एचडी एलईडी टीवी की बुकिंग 26 जुलाई से शुरू होगी। एलईडी टीवी का वितरण 15 अगस्त से शुरू होगा।

तस्वीरों में देखिए कैसा दिखता है फ्रीडम 251 स्मार्टफोन

smartphone at 251

unnamed (3)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (11)  IndiaTV Paisa

Untitled-1 (8)   IndiaTV Paisa

Capture3 (6)   IndiaTV Paisa

Capture5 (6)   IndiaTV Paisa

Untitled-2 (8)   IndiaTV Paisa

इस बड़े समारोह से पहले गोयल पश्चिम उत्तर प्रदेश के अपने गृहनगर शामली जिले के गढीपुख्ता जाकर करीब 200 ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन का वितरण करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि, “मैंने 14 जुलाई को शामली जाने की योजना बनाई है, जहां मैं इस क्षेत्र से ‘फ्रीडम 251‘ स्मार्टफोन की बुकिंग करने वाले 200 लोगों को खुद जाकर फोन सुपुर्द करूंगा। क्योंकि इस क्षेत्र से मेरा भावनात्मक जुड़ाव है। मैं शामली से हूं।”

गोयल के मुताबिक, कंपनी की ओर से हाल में लॉन्च किए गए चार फीचर फोन्स, दो स्मार्टफोन और तीन पॉवर बैंक के लिए 48,000 नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “इन उपभोक्ताओं को अपने-अपने उत्पाद कैश ऑन डिलीवरी के तरीके से मिलेंगे। आनेवाले दिनों में मैं बुकिंग में और भी इजाफा की उम्मीद कर रहा हूं।”

इन चार फीचर फोन में हिट (699 रुपये), किंग (899 रुपये), बॉस (999 रुपये) और राजा (1099 रुपये) शामिल हैं, जबकि स्मार्टफोन में एलेगेंट 3जी और एलेगेंट 4जी है, जिनकी कीमत क्रमश) 3,999 रुपये और 4,999 रुपये है।

कंपनी ने कहा कि अपने उत्पादों के वितरण के लिए उसने आरवी सोल्यूशन्स प्रा. लि. के साथ करार किया है।

यह भी पढ़ें- iball ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एंडी 5क्यू गोल्ड, कीमत 6499 रुपए

यह भी पढ़ें- सैमसंग का गैलेक्सी J5 800 रुपए हुआ सस्ता, स्नैपडील दे रही है डिस्काउंट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement