नई दिल्ली। Freedom 251 के नाम से स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अब 6 और नए फोन लॉन्च किए हैं। इसमें 2 स्मार्टफोन और 4 फीचर फोन शामिल हैं। इस बीच कंपनी ने यह भी बताया है कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की डिलिवरी 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
कंपनी के मुताबिक फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के दो लाख यूनिट तैयार कर लिए गए हैं। 8 जुलाई से शुरू होने वाले डिलिवरी में केवल 5000 ग्राहकों को फोन दिए जाएंगे। बाकी 1,95,000 फोन की डिलिवरी कब तक और कैसे होगी इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
कंपनी के दो नए स्मार्टफोन रिंगिंग बेल्स एलिगेंट और रिंगिंग बेल्स एलिगेंस की कीमत क्रमशः 3,999 और 4,499 रुपए है।
तस्वीरों में देखें सबसे सस्ते स्मार्टफोन
CHEAPEST SMARTPHONES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रिंगिंग बेल्स एलिगेंट के फीचर्स
- रिंगिंग बेल्स एलिगेंट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
- यह 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है।
- 3जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच पावर की बैटरी है। कंपनी दावा करती है कि फुल चार्ज के बाद फोन 6 घंटे तक का टॉक टाइम और 200 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम देगी।
- इसमें इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, रेडियो और यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
रिंगिंग बेल्स एलिगेंस
इसके ज्यादातर फ़ीचर रिंगिंग बेल्स एलिगेंट वाले हैं, अंतर केवल 4जी सपोर्ट और बैटरी का है। रिंगिंग बेल्स एलिगेंस 4जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा। और इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी के बारे में 3जी नेटवर्क पर 10 घंटे तक का टॉक टाइम और 4जी पर 8 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे।
चार फीचर फोन
- कंपनी ने हिट, किंग, बॉस और राजा के नाम से चार फीचर फोन भी पेश किए हैं।
- इनकी कीमत 699-1,099 रुपए के बीच में है।
- किंग और बॉस स्मार्टफोन 2.4 इंच के TFT डिस्प्ले, 2 MP कैमरा और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट (32 जीबी) सपोर्ट के साथ आएंगे।
- 899 रुपये वाला रिंगिंग बेल्स किंग स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी है और बॉस मॉडल 2000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
- रिंगिंग बेल्स के राजा फोन के अधिकतर फीचर्स किंग स्मार्टफोन जैसे हैं अंतर केवल डिस्प्ले का है।
- राजा फीचर फोन 2.8 इंच के टीएफटी डिस्प्ले से लैस है। 6
- 99 रुपये वाला रिंगिंग बेल्स हिट फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 1250 एमएएच की बैटरी है।
लिस्ट किए तीन पावर बैंक भी
कंपनी ने आरबी पावर बैंक (4000एमएएच, 399 रुपए), आरबी पावर प्लस (5500 एमएएच, 499 रुपए) और आरबी स्मार्ट (8000एमएएच, 699 रुपए) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं।
HD LED टीवी की भी घोषणा
रिंगिंग बैल्स ने 31.5 इंच के एचडी एलईडी टीवी की कीमत 9,900 रुपए रखी है। इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इससे संबंधित प्रि ऑर्डर की जानकारी बाद में दी जाएंगी।
Freedom 251 के बाद रिंगिंग बेल्स लॉन्च करेगी सबसे सस्ता LED टीवी, इसी महीने हो सकता है लॉन्च