नई दिल्ली। दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने ट्राई द्वारा रिलायंस जियो की मुफ्त 4जी सेवा पेशकश को निर्धारित 90 दिन से आगे भी अनुमति देने के फैसले को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई 20 अप्रैल तक टाल दी है। भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के फैसले के खिलाफ याचिका दी थी। इस पर सोमवार को सुनवाई होनी थी।
जियो ने शुरुआती मुफ्त वॉयस और डाटा प्लान की शुरुआत पिछले साल सितंबर में की थी। दिसंबर में इन मुफ्त पेशकशों को बढ़ाकर मार्च, 2017 कर दिया गया था। इसके बाद एयरटेल और आइडिया ने ट्राई के मुकेश अंबानी की कंपनी को निर्धारित 90 दिन से आगे मुफ्त पेशकश को जारी रखने के फैसले को टीडीसैट में चुनौती दी थी। 31 जनवरी को ट्राई ने जियो की मुफ्त वॉयस और डाटा प्लान को दिशानिर्देशों के अनुरूप बताया था।
जियो का समर सरप्राइज ऑफर बंद
ट्राई के आदेश के बाद जियो ने अपनी समर सरप्राइज ऑफर को बंद कर दिया है। कंपनी इसके तहत 303 रुपए के रिचार्ज पर 3 महीने तक फ्री सर्विस दे रही थी। ट्राई ने इस ऑफर को अवैध बताते हुए जियो को बंद करने की सलाह दी थी।