Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 16 मई को लॉन्‍च होगा HTC का फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन HTC U, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस

16 मई को लॉन्‍च होगा HTC का फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन HTC U, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस

HTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसका फोल्‍डेबल स्मार्टफोन HTC U 16 मई को लॉन्‍च होगा।

Manish Mishra
Published on: April 24, 2017 9:48 IST
16 मई को लॉन्‍च होगा HTC का फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन HTC U, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस- India TV Paisa
16 मई को लॉन्‍च होगा HTC का फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन HTC U, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। ताइवान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी HTC ने घोषणा की है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन फोल्‍डेबल होगा, जिसे ‘HTC U’ नाम दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट कर 16 मई को इसके लॉन्‍च किए जाने की भी जानकारी दी है। ‘HTC U’ में 5.5 इंच की 2560×1440 रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 12MP का रियर कैमरा और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : HTC ने अपने 4G LTE कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन के दाम 5 हजार रुपए कम किए

HTC U के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन को HTC Ocean कोडनेम दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में HTC बूम साउंड टेक्नोलॉजी और HTC USonic फीचर भी होने वाला है। इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक को शामिल नहीं किया जा रहा है। इसकी जगह एक USB टाइप C पोर्ट भी होने वाला है। इसके अलावा इसमें एक बढ़िया फीचर सेंस लिंक के नाम से भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एंड्रायड 7.0 नूगा पर काम कर सकता है और इसमें 3000 mAh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट गेमिंग फोन

Gaming Phone

redmiIndiaTV Paisa

coolpad (1)IndiaTV Paisa

lava (1)IndiaTV Paisa

intex (2)IndiaTV Paisa

panasonicIndiaTV Paisa

HTC U Ultra और डिजायर की कीमतों में कटौती

HTC ने अपने हाल में लॉन्‍च हुए स्‍मार्टफोन HTC U Ultra और HTC डिजायर 10 pro की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने HTC यू अल्‍ट्रा को मार्च में ही भारतीय बाजार में उतारा था। जिस समय यह लॉन्‍च किया गया तब इसकी कीमत 59990 रुपए थी। लेकिन अब HTC ने इसकी कीमतों में 7000 रुपए की कटौती कर दी है। अब यह फोन 52990 रुपए में उपलब्‍ध है। यह भी पढ़ें : अमेरिका के बाद भारतीय बाजार में लॉन्‍च हुआ HTC 10 EVO, कीमत 48,990 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement