Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart पर 22 से 24 जून तक स्‍मार्टफोन्‍स पर मिल रही है भारी छूट, चल रही है #OwnYourDreamPhone सेल

Flipkart पर 22 से 24 जून तक स्‍मार्टफोन्‍स पर मिल रही है भारी छूट, चल रही है #OwnYourDreamPhone सेल

Flipkart की सेल में iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, Google Pixel, और Moto Z स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है।

Manish Mishra
Updated : June 22, 2017 15:53 IST
Flipkart पर 22 से 24 जून तक स्‍मार्टफोन्‍स पर मिल रही है भारी छूट, चल रही है #OwnYourDreamPhone सेल
Flipkart पर 22 से 24 जून तक स्‍मार्टफोन्‍स पर मिल रही है भारी छूट, चल रही है #OwnYourDreamPhone सेल

नई दिल्‍ली। GST लागू होने से पहले Flipkart, Amazon, Snapdeal जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के बीच सेल की होड़ लगी है। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन्‍स से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्‍स प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है। Flipkart पर पर 22 जून से 24 जून तक स्‍मार्टफोन्‍स की सेल चल रही है जिसे #OwnYourDreamPhone नाम दिया गया है। इस सेल में ग्राहकों को लुभावने डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्‍ट EMI के विकल्प मिल रहे हैं। कंपनी iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, Google Pixel, और Moto Z स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही है।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ OnePlus 5 स्‍मार्टफोन, इसमें है 8GB रैम और शानदार डुअल कैमरा

भारी डिस्‍काउंट के साथ मिल रहा है iPhone

Flipkart की इस सेल में iPhone 7 32GB वैरिएंट की कीमत 42,499 रुपए है। वहीं, iPhone 6 के 16 और 32GB वैरिएंट को क्रमश: 15,999 रुपए और 25,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया जा रहा है। iPhone 6S की कीमत 34,999 रुपए है। Flipkart की इस सेल में iPhone 5S मात्र 14,999 रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें :कूलपैड ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन Defiant, एंड्रॉयड नॉगेट के साथ इन खूबियों से है लैस

गूगल पिक्‍सल पर मिल रहा है 17,000 का डिस्‍काडंट

फ्लिपकार्ट के #OwnYourDreamPhone ऑफर के तहत 57,000 रुपए का गूगल पिक्सल 39,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं स्‍टाइल मॉड के साथ Moto Z इस सेल के दौरानदौरान 39,999 रुपए की जगह 29,999 रुपए में उपलब्‍ध है। अभी Flipkart पर बैक टू कॉलेज लैपटॉप सेल भी चल रही है जहां इंटेल पर चलने वाले बजट लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपये में शुरू होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement