Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में 15 नवंबर को लॉन्‍च होगा फ्लिपकार्ट का पहला फोन 'बिलियन कैप्चर +', ये हैं दमदार खूबियां

भारत में 15 नवंबर को लॉन्‍च होगा फ्लिपकार्ट का पहला फोन 'बिलियन कैप्चर +', ये हैं दमदार खूबियां

देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अब खुद अपना स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। फ्लिपकार्ट के अपने स्‍मार्टफोन का नाम बिलियन कैप्चर + है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : November 09, 2017 20:49 IST
भारत में 15 नवंबर को लॉन्‍च होगा फ्लिपकार्ट का पहला फोन ‘बिलियन कैप्चर +’, ये हैं दमदार खूबियां
भारत में 15 नवंबर को लॉन्‍च होगा फ्लिपकार्ट का पहला फोन ‘बिलियन कैप्चर +’, ये हैं दमदार खूबियां

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अभी तक आईफोन से लेकर चाइनीज और भारतीय कंपनियों के स्‍मार्टफोन बेचती आ रही है। लेकिन अब कुछ नया होने जा रहा है। फ्लिपकार्ट अब खुद अपना स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने जा रही है। फ्लिपकार्ट के अपने स्‍मार्टफोन का नाम बिलियन कैप्चर + है। क्‍योंकि यह फ्लिपकार्ट का प्रोडक्‍ट है तो यह एक्सक्लूसिव रूप से सिर्फ इसी वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा। कंपनी इस फोन की बिक्री 15 नवंबर से शुरू करने जा रही है। कंपनी ने इस फोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्‍ट कर दिया है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस या कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।

फ्लिपकार्ट पर इसकी कुछ फोटो जारी की गई हैं, इसे देखकर लगता है कि कंपनी इस फोन के साथ प्रीमियम स्‍मार्टफोन बाजार में कदम रखने जा रही है। फोन बेहद स्‍लीक है और इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सैटअप दिया गया है। अब सवाल यह है कि फोन की कीमत क्‍या होती है। वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि इसमें डुअल रियर कैमरा सैटअप सुपर नाइट मोड, बोके इफेक्ट और डेप्थ-ऑफ-फिल्ड फीचर्स के साथ होगा। इसके अलावा, ये स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

फ्लिपकार्ट के टीजर पेज के मुताबिक इसमें अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज सुविधा दी गई है। इसके साथ ही मल्‍टी टास्किंग के लिए इसमें पावरफुल प्रोसेसर भी दिया गया है। फोटो में साफ पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर फिंगरप्रिंट की सुविधा है। माना जा रहा है कि इसमें फुल HD डिस्प्ले होगा जिसका रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल है। बता दें कि इस स्मार्टफोन के साथ फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर घोषणा की है कि ये दिलचस्प पार्टनर ऑफर्स साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement