Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart पर शुरू हुई समर शॉपिंग डेज सेल, इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है 80 फीसदी तक डिस्‍काउंट

Flipkart पर शुरू हुई समर शॉपिंग डेज सेल, इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है 80 फीसदी तक डिस्‍काउंट

Flipkart पर समर शॉपिंग डेज सेल शुरू हो गई है। ये सेल 4 मई तक चलेगी। इसमें सस्‍ते से लेकर मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 02, 2017 16:11 IST
Flipkart पर शुरू हुई समर शॉपिंग डेज सेल, इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है 80 फीसदी तक डिस्‍काउंट
Flipkart पर शुरू हुई समर शॉपिंग डेज सेल, इन प्रोडक्‍ट पर मिल रहा है 80 फीसदी तक डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन और गैजेट खरीदना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। देश की सबसे बड़ी ई कॉमर्स साइट Flipkart पर समर शॉपिंग डेज सेल शुरू हो गई है। मंगलवार से शुरू हुई ये सेल 4 मई तक चलेगी।

Flipkart की इस सेल में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, फैशन और लाइफस्‍टाइल, होम फर्नीचर, बुक्‍स और स्‍टेशनरी पर पर हैवी डिस्‍काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इलेक्‍ट्रॉनिक सेक्‍शन में मोबाइल फोन से लेकर स्‍मार्टवॉच, टैबलेट, एलईडी के अलावा अन्‍य होम एप्‍लाएंसेस पर भारी डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें :अब Samsung Galaxy S8 में भी आ रही है वायरलेस चार्जिंग की समस्या, डिसप्‍ले में भी लाल रंग के टिंट आए नजर

जानिए क्‍या है मोबाइल सेल में खास

Flipkart की इस सेल में सस्‍ते से लेकर मिड-रेंज और प्रीमियम सेगमेंट के कई सारे स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट पर 3590 रुपए की छूट मिल रही है।  छूट के चलते फोन 18,490 रुपये की बजाए अब 14,900 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग ऑन8 स्मार्टफोन 13,490 रुपये में और सैमसंग ऑन5 स्मार्टफोन 6,990 रुपये में उपलब्ध है। ओप्पो एफ3 प्लस 30,990 रुपये में, लेनोवो पी2 स्मार्टफोन 13,999 रुपये में, मोटो ज़ेड 64 जीबी वेरिएंट को 39,999 रुपये में, मोटो एक्स प्ले (32 जीबी वेरिएंट) 11,999 रुपये में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 हजार रुपए में बुक हो रही है Maruti की नई Dzire, जानिए क्या है इस कार में नया

entry-level smartphone players to quit market in India

इले‍क्‍ट्रॉनिक सेल में लैपटॉप और टीवी पर सेल

Flipkart की इस सेल में लैपटॉप और एलईडी टीवी पर भी खास सेल ऑफर की जा रही है। यहां लैपटॉप पर एक्‍सचेंज ऑफर का भी फायदा मिल रहा है। वहीं एलईडी टीवी की बात करें तो 24 इंच का सोनी ब्राविया एलईडी 7000 रुपए के डिस्‍काउंट के बाद 14999 रुपए में मिल रहा है। वहीं 43 इंच के पैनासोनिक एलईडी पर 10 फीसदी कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा पावर बैंक पर न्‍यूनतम 50 फीसदी डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें :विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिशें हुई तेज, लंदन पहुंची ED और CBI की टीम

smartphone

फैशन एक्‍सेसरीज पर भी डिस्‍काउंट

इस Flipkart सेल में फैशन क्‍लोथिंग और एक्‍सेसरीज के अलावा मशहूर ब्रांड्स पर भी शानदार डिस्‍काउंट मिल रहा है। मेंस और वुमंस क्‍लोथिंग की बात करें तो यहां पॉपुलर ब्रांड पर 70 फीसदी का डिस्‍काउंट मिल रहा है। इसके अलावा प्‍यूमा के शूज पर मिनिमम 70 फीसदी डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा पफ्यूम्‍स पर 50 से 80 फीसदी ऑफ मिल रहा है। यह भी पढ़ें : STF की कार्रवाई के विरोध में लखनऊ के पेट्रोल पंप की हड़ताल, आम लोग और कारोबारियों की बढ़ी आफत

indiatvpaisa_Onlineshopping

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement