Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अक्षय तृतीया पर Flipkart पर शुरू हुई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेल, मिल रहा है 50 फीसदी तक डिस्‍काउंट

अक्षय तृतीया पर Flipkart पर शुरू हुई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेल, मिल रहा है 50 फीसदी तक डिस्‍काउंट

देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart भी अक्षय तृतीया सेल लेकर आई है। इस सेल में इलेक्‍ट्रॉनिक और होम एप्‍लाइंसेज बेहद कम दाम पर उपलब्‍ध है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 28, 2017 14:48 IST
अक्षय तृतीया पर Flipkart पर शुरू हुई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेल, मिल रहा है 50 फीसदी तक डिस्‍काउंट
अक्षय तृतीया पर Flipkart पर शुरू हुई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सेल, मिल रहा है 50 फीसदी तक डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। हिंदू मान्‍यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया का दिन नई खरीदरी के लिए बेहद खास माना जाता है। इस ध्‍यान में रखने हुए देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart भी अक्षय तृतीया सेल लेकर आई है। इस सेल में इलेक्‍ट्रॉनिक और होम एप्‍लाइंसेज बेहद कम दाम पर उपलब्‍ध है। सेल में एसी, एलईडी, कूलर, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर 50 फीसदी तक का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

स्प्लिट एसी पर 17000 त‍क का डिस्‍काउंट

Flipkart पर चल रही अक्षय तृतीया सेल में गर्मी के सीजन के दौरान बढि़या एसी खरीदने का भी मौका मिल रहा है। सेल में वोल्‍टास का 1.2 टन का 5 स्‍टार स्प्लिट एसी 25499 रुपए में मिल रहा है। इसकी वास्‍तविक कीमत 38590 रुपए है। वहीं सेंसुई का 1.5 टन वाला 5 स्‍टार एसी 23999 रुपए में मिल रहा है। इसका मार्केट प्राइस 28990 रुपए है। यह भी पढ़ें :अब Samsung Galaxy S8 में भी आ रही है वायरलेस चार्जिंग की समस्या, डिसप्‍ले में भी लाल रंग के टिंट आए नजर

13990 में 32 इंच का फुल एचडी एलईडी टीवी

आज जहां बाजार में दूसरी कंपनियां 18000 से 25000 रुपए की रेंज में एलईडी टीवी पेश कर रहे हैं। वहीं अमेरिकी कंपनी वीयू मात्र 13990 रुपए में 32 इंच का एलईडी टीवी लेकर आया है। इसी बाजार में वास्‍तविक कीमत 17000 रुपए है। इसके साथ ही Flipkart पर 8000 रुपए तक का ए‍क्‍सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 हजार रुपए में बुक हो रही है Maruti की नई Dzire, जानिए क्या है इस कार में नया

कूलर पर 40 फीसदी का डिस्‍काउंट

Flipkart के अक्षय तृतीया के ऑफर में भीषण गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए कूलर्स पर भी 40 फीसदी का डिस्‍काउंट पेश किया जा रहा है। इस ऑफर में बजाज का ग्‍लेसियर कूलर 9876 में मिल रहा है, जबकि इसका वास्‍तविक मूल्‍य 12790 रुपए है।वहीं महाराजा व्‍हाइट लाइन रैंबो कूलर 9417 रुपए में मिल रहा है, इसका मार्केट प्राइस 13999 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement